Anupama: वनराज ने सीरियल की गिरती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- टॉप 1 में रहना नामुमकिन…
Anupama: चार साल तक टीआरपी चार्ट पर राज करने के बाद रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अब दूसरे नंबर पर आ गई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इसे पछाड़ दिया है. अब वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशू पांडे ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
By Ashish Lata | November 17, 2024 9:29 PM
Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. हाल ही में शो ने 5 साल का लीप लिया. जिसके बाद नई स्टारकास्ट की एंट्री हुई. हालांकि लेटेस्ट टीआरपी चार्ट को देखकर ऐसा लगता है कि दर्शकों को स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आ रही, यही वजह है कि ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर वन पर राज कर रहा है. सुधांशु पांडे ने शो की गिरती टीआरपी पर प्रतिक्रिया दी है.
अनुपमा की गिरती टीआरपी पर क्या बोले सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने शो की गिरती टीआरपी पर बात की. एक्टर ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, “चार साल एक लंबा समय है. इसमें शो ने जबरदस्त काम किया है, अगर टीआरपी थोड़ी नीचे आ भी गई तो मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है, क्योंकि किसी भी शो के लिए टॉप 1 में बने रहना नामुमकिन है. थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो होगा और यह स्वाभाविक है.”
सुधांशु पांडे ने राजन शाही को कहा धन्यवाद
सुधांशु पांडे ने शो में कास्ट करने के लिए राजन शाही को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अनुपमा ने मेरी जिंदगी बदल दी. इस शो का बड़ा फैन बेस है और वनराज की भूमिका को काफी पसंद किया गया. लोग इससे जुड़े. आज जब मैंने शो छोड़ दिया है, फिर भी मुझे कई ऑफर्स आ रहे हैं, लेकिन सही प्रस्ताव का इंतजार कर रहा हूं. एक्टर ने अगस्त 2024 में अनुपमा छोड़ने की घोषणा की थी.