अनुपमा में सुंबल तौकीर खान की होगी एंट्री?
दरअसल, सुंबुल तौकीर खान सीरियल अनुपमा के सेट पर नजर आई. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि वह शो में एंट्री लेनी वाली है. हालांकि ऐसा नहीं है. सुंबुल अपने दोस्त और एक्टर वरुण कस्तूरीया से मिलने पहुंची थी. दोनों ने अद्रिजा रॉय, रूपाली गांगुली के साथ कई तसवीरें क्लिक करवाई. सुंबल शो में एंट्री नहीं ले रही. वह सिर्फ वरुण से मिलने के लिए आई थी. वरुण और सुंबल पहले सीरियल काव्या – एक जज्बा, एक जुनून में काम कर चुके हैं. इस शो में वरुण, सुंबल के भाई के रोल में दिखे थे. इसके अलावा वह इमली शो में नजर आई थी, जिसमें वह गांव की गोरी बनी थी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
जानें अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा के राही और प्रेम के शादी को लेकर मना कर देती है. जिसके बाद प्रेम तब राही से एक मंदिर में शादी करने का फैसला करता है, लेकिन वह मना कर देती है. राही कहती है कि वह घर वालों के परमशिन के बिना शादी नहीं कर सकती. तब तक कोठारी फैमिली अनु के साथ मंदिर आ जाते हैं. जब अनु को इस बारे में पता चलता है तो वह अपनी बेटी का साथ देती है. वह कहती है कि राही ने शादी कैंसिल कर दी क्योंकि वह भागकर प्रेम से शादी नहीं करना चाहती थी और उसके परिवार को दुख पहुंचाना नहीं चाहती थी.