Anupama: पुराने टीटू ने लीप के बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजन शाही मेरे निर्णय से…

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद कई स्टार्स ने शो छोड़ दिया. इसमें कुंवर अमर का नाम भी है. अब उन्होंने शो छोड़ने पर बात की है.

By Ashish Lata | October 25, 2024 6:01 PM
feature

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा इन-दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया है. जिसके बाद कहानी नए सिरे से शुरू हुई. अनु फिर से अपनी बेटी से दूर हो गई है. इधर आध्या भी बड़ी हो चुकी है और उसने अब अपना नाम बदलकर राही रख लिया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर शिवम खजुरिया की एंट्री हुई है. वहीं कई पुराने स्टारकास्ट ने शो छोड़ा है, इसमें कुंवर अमर का भी नाम शामिल है. उन्होंने रूपाली गांगुली के शो में टीटू की भूमिका निभाई थी.

कुंवर अमर ने क्यों अनुपमा को कहा था हां

कुंवर अमर ने सिर्फ इसलिए सीरियल अनुपमा को अलविदा कहा, क्योंकि वो लीप के बाद 21 साल के लड़के के पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे. अब कुंवर ने शो में अपने सफर को लेकर बात की. उन्होंने टाइम्स नाउ संग बातचीत में कहा, अनुपमा एक बहुत बड़ा ब्रांड है और इसकी कहानी काफी अच्छी तरह से लिखी गई है. जब पहली बार मुझे टीटू का किरदार निभाने के लिए कहा गया था, तो मैं काफी एक्साइटेड हो गया. मैंने सोचा कि मेरे करियर के लिए ये रोल मास्टस्ट्रोल साबित होगा.

क्या आपका बाहर निकलना आपसी निर्णय था?

कुंवर अमर से पूछा गया कि क्या उन्होंने खुद ही शो को अलविदा कहा था. इसपर एक्टर ने कहा, सीरियल लंबा लीप ले रहा था और सभी बच्चे अब बड़े हो गए थे. मैं इतने ऐज गैप की भूमिका नहीं कर सकता था, वो मेरे अंदर के कलाकार के लिए काफी गलत होता. मैं ऐसे काम करना चाहता हूं, जो मुझे अंदर से खुशी दें. इसलिए जब लीप का निर्णय लिया गया, तो मुझे लगा कि मेरे किरदार के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, मैं राजन सर के साथ बैठा और उन्हें अपनी चिंताएं बताईं. मैं जानना चाहता था कि क्या उन्होंने मेरे लिए कुछ अलग सोचा है क्या. राजन सर मेरे निर्णय से दुखी नहीं हुए. उन्होंने मेरा साथ दिया.

Also Read- Anupama Twist: आध्या के वापस आने से सबसे ज्यादा डरा ये इंसान, बा ने राही को बताया अशुभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version