Anupaama से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक, इन टॉप 7 सीरियल्स में आने वाले हैं जबरदस्त ट्विस्ट

Top 7 Serials Upcoming Twists: टीवी सीरियल्स देखना सभी को पसंद है. अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं. आइये जानते हैं.

By Ashish Lata | August 17, 2023 2:39 PM
an image

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा कई मुद्दों से निपटने वाली है. उसे पाखी और अधिक के रिश्ते के बारे में पता चल जाएगा. वह पाखी से अपने साथ हो रही घरेलू हिंसा को रोकने के लिए कहेगी. अनुपमा को रोमिल से भी निपटना होगा, जो शराब पीने से रोकने के बाद अनुज के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जाएगा. उसे मालती देवी और डिंपी की नफरत का भी सामना करना पड़ता है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी आगे काफी ड्रामा है. अभिनव के निधन के बाद अक्षरा की जिंदगी उलट-पुलट हो गई है. वह जल्द ही अभीर को सच्चाई बताएगी और अभिमन्यु के खिलाफ केस भी लड़ती नजर आएगी. वह शिवू की कस्टडी पाने के लिए शेफाली के वकील के रूप में केस भी लड़ेंगी.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर गुम है किसी के प्यार में की नवीनतम कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सवी अपने लिए न्याय की मांग करते हुए भोसले इंस्टीट्यूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. हालांकि, हम अन्वी को आगे आकर यह खुलासा करते हुए देखेंगे कि आयुष की गलती थी. इसलिए, ईशान आयुष को कॉलेज से बाहर निकाल देगा.

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

पारस कलनावत, सना सैय्यद स्टारर कुंडली भाग्य में करण प्रीता को खोजते हुए दिखाई देगा. उसे उसके उसी शहर में होने का पता चल जाएगा. हालांकि, निधि प्रीता को करण से दूर रखने के लिए उसके एक्सीडेंट की योजना बनाएगी.

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

कुमकुम भाग्य में कुछ चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. रणबीर और प्राची की सच्चाई सामने आ जाएगी. रणबीर और मिहिका की सगाई के दौरान, रिया रणबीर को प्राची का पूर्व पति होने का सच बताएगी. मिहिका सभी को ब्लैकमेल करके ड्रामा रचेगी कि अगर रणबीर ने उससे शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी.

बरसातें- मौसम प्यार का (Barsatein- Mausam Pyaar Ka)

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी स्टारर बरसात में कुछ अद्भुत ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आराधना जल्द ही अपनी मां मालिनी से मिलने वाली हैं. वह यह जानने के लिए उत्सुक है कि उसकी मां ने उसे क्यों छोड़ा है और इसलिए वह बीना के पास जाकर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेगी. बीना उसे मालिनी के पास भेजेगी जहां वे अनजाने में जुड़ जाएंगे.

कथा अनकही (Katha Ankahee)

अदिति शर्मा और अदनान खान स्टारर कथा अनकही शो में थोड़ा रोमांस देखने को मिलेगा. हम वियान को कथा को प्रपोज़ करते हुए देखेंगे. वह कथा के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए घुटनों के बल बैठेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version