Anupama छोड़ते ही तोशु की चमकी किस्मत, इस सीरियल में आएंगे नजर, बोले- पहले ही कह सकता….

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा में हाल ही में 15 साल का लीप आया. जिसके बाद तोशु का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया. अब एक्टर को नया शो मिला है.

By Ashish Lata | October 19, 2024 3:21 PM
feature

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा इन-दिनों ट्रेंड में है. शो ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया है. जिसके बाद कई सारे स्टारकास्ट ने सीरियल को अलविदा कह दिया. वहीं अलीशा परवीन, शिवम खजुरिया जैसे स्टार्स की एंट्री हुई. गौरव शर्मा ने अनुपमा में नए तोशु के रूप में एंट्री किया था. उन्होंने राजन शाही की ओर से निर्मित शो में आशीष मेहरोत्रा ​​की जगह ली थी. लोकप्रिय शो में हाल ही में आए 15 साल के लीप के बाद, गौरव ने यह कहते हुए शो छोड़ दिया कि वह 21 साल के बच्चे के पिता की भूमिका नहीं निभा सकते. अब अभिनेता को एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है.

अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव शर्मा की किस सीरियल में हुई एंट्री

गौरव शर्मा अब सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो ‘बादलों पर पांव है’ में पैरलल लीड की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वह डेली सोप में वकील माहिर ढिल्लन का किरदार निभाएंगे. एक्टर ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, ”मुझे एक्टिंग का काफी शौक है और बिजी रहना पसंद है. इसलिए, जब ऑफर आया, तो मैंने दो कारणों से इसे स्वीकार कर लिया. सबसे पहले, मैं सेटअप और प्रोडक्शन हाउस की ओर आकर्षित हुआ. दूसरा शो की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है, जो मेरी जन्मभूमि है और मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है. यह सिर्फ यहां पैदा होने के बारे में नहीं है, मैं इस शहर, लोगों, भोजन को पसंद करता हूं.”

गौरव शर्मा ने कब से शुरू की शूटिंग

गौरव शर्मा ने आगे कहा, ”भले ही मेरा परिवार वर्षों पहले मुंबई चला गया, फिर भी मेरे कुछ करीबी दोस्त यहां हैं और मैं उनके साथ फिर से जुड़ने को लेकर एक्साइटेड हूं. उन्होंने आगे कहा, “इस सीरियल के कलाकार अविश्वसनीय हैं. सूरज थापर जी से लेकर शेफाली राणा जी तक हर किसी ने स्पेशल तरीके से मेरा स्वागत किया. मुझे शूटिंग शुरू किए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन मैं पहले ही कह सकता हूं कि यह एक शानदार अनुभव होगा.”

सीरियल में क्या भूमिका निभा रहे हैं गौरव शर्मा

अभिनेता ने कहा, “इस बार, मैं एक पॉजिटिव किरदार निभा रहा हूं, जो काफी फ्रेश है. माहिर चंडीगढ़ का एक आकर्षक और सफल वकील है, जो अपनी दादी के लिए काफी पॉजेसिव है. शो में जैसे ही वह बानी से मिलता है, उसके प्यार में घायल हो जाता है. वहीं अनुपमा में तोषु मूर्ख, स्वार्थी और अहंकारी था, लेकिन शो में वह कितना बदमाश था, मुझे अच्छा लगा.” अनुपमा में मनीष नागदेव ने लीप के बाद नए तोशु की भूमिका निभाने के लिए गौरव की जगह ली है.

Also Read- Anupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएगी दोनों मिलकर

Also Read Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version