Anupama: शाह हाउस में छाएगा मातम, बाबूजी की होगी मौत, पाखी-गौतम नहीं, ये शख्स लेगा हंसमुख की जान
Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भारती की हालत काफी खराब होती है. डॉक्टर बताते हैं कि उसकी सर्जरी करवानी पड़ेगी. दूसरी तरफ राही और माही को अंश और प्रार्थना के रिश्ते को लेकर टेंशन होती है.
By Divya Keshri | July 1, 2025 12:36 PM
Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और परी, अंश और प्रार्थना को लेकर बातें करते हैं. राही को फिक्र होती है कि दोनों के रिश्ते की वजह से उनके परिवार के बीच फिर से लड़ाई होगी. परी सारी बातें सुनती है और फिर राही को इन सब पर ज्यादा ध्यान नहीं देने के लिए कहती है. वह उसे अपने डांस अकेडमी पर फोकस करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ भारती हॉस्पिटल में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं. उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है और इसे ठीक करने के लिए डॉक्टक सर्जरी करवाने के लिए कहते है. डॉक्टर उसे पैसे का इंतजाम करने के लिए कहते हैं.
भारती के लिए ये काम करेगी अनुपमा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को समझ नहीं आता की भारती की सर्जरी के लिए वह पैसे कैसे कमाएगी. अनुपमा एक डांस कंपीटीशन में भाग लेने का सोचती है. दूसरी तरफ शाह हाउस में पाखी कहती है कि बाबूजी जानते हैं कि अनु कहां है. बाबूजी उसे इन सबमें नहीं पड़ने के लिए कहता है. पाखी फिर कहती है कि प्रार्थना परिवार और अंश के बीच आने की कोशिश कर रही है. वहीं, राही के अकेडमी में दो नये एडमिशन होते हैं और वह ये जानकरा काफी खुश हो जाती है. अनु और प्रीत फंट जुटाने के तरीकों के बारे में सोचती है.
तोशू लेगा बाबूजी की जान
कई मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि तोशू की नजर अनुपमा के पॉलिसी के पैसों पर है. उसकी नीयत के बारे में बाबूजी को पता चल जाएगा. बाबूजी का एक्सीडेंट हो जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी. उनकी मौत कैसे हुई, इस बारे में जानने के लिए अनुपमा शाह हाउस आ जाएगी. वह भारती के इलाज के लिए पॉलिसी वाले पैसे ले लेगी. तोशू को इस बात पर काफी गुस्सा आता है. दूसरी तरफ अनु को पता चलेगा कि तोशू ने ही बाबूजी की जान ली है. वह ये जानकर काफी शॉक्ड हो जाएगी.