Anupama: प्रेम ने नहीं किया किसी का खून, जिंदा है त्रिपाठी का बेटा, ये शख्स लेकर आएगा सच्चाई सामने

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम जेल में बंद है. अनिल और पराग उससे जेल में मिलने आएंगे. अनिल उसे यकीन दिलाता है कि वह उसे जेल से बाहर निकाल कर ही दम लेगा. दूसरी तरफ अनु को मोहित पर शक है. वह प्रेम को निर्दोष साबित करने के लिए राघव की मदद लेती है.

By Divya Keshri | April 4, 2025 10:41 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस स्टेशन में पराग और अनिल पुलिस से उन्हें प्रेम से मिलने की अनुमति मांगते हैं. प्रेम से मिलने अकेले अनिल जाता है क्योंकि पराग अपने बेटे को दर्द में नहीं देखना चाहता. अनिल उससे पूछता है कि पिछली रात क्या हुआ था. प्रेम कहता है उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा. अनिल उसे भरोसा दिलाता है कि वह उसे जेल से रिहा करवा के ही रहेगा. प्रेम उससे राही के बारे में पूछता है. अनिल कहता है वह उसकी मुलाकात राही से करवा देगा.

मोहिच ने प्रेम को फिर से फंसाया

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा उस शर्ट को जला देती है जिसपर खून लगा होता है. दूसरी तरफ मोहित, प्रेम को आशीष की हत्या के मामले में और फंसाने की साजिश रचता है. मोहित एक शख्स को रिश्वत देने का प्लान करता है ताकि ये झूठा केस और ज्यादा मजबूत हो जाए. अनुपमा, मोहित को त्रिपाठी से मिलते देख लेती है और उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर लेती है. पुलिस मोहित से पूछताछ करती है. मोहित खून से सने शर्ट के बारे में पुलिस को बताता है. राही से पुलिस शर्ट के बारे में पूछती है और वह उन्हें बताती है कि वह शर्ट मोटी बा के पास है.

जिंदा है आशीष

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और राघव मिलकर प्रेम को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते हैं. वह आशीष के बारे में जानकारी जुटाते हैं. वह उसपर नजर रखते हैं. अनु एक प्लान बनाती है और आशीष के बाइक के टायर के नीचे एक पत्थर फेंकती है. इसपर वजह से वह नीचे गिर जाता है. आशीष जैसे ही अपना हेलमेट निकालने वाला होता है, अनु अपने फोन का वीडियो रिकॉर्डर ऑन कर देती है. जैसे ही आशीष अपना हेलमेट हटाने वाला होता है, तभी एक शख्स वहां आ जाता है.

यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version