Anupama Twist: आर्यन की मौत के बाद इस शख्स की भी चली जाएगी जान, सदमा बर्दाशत नहीं कर पाएगी अनु, खो देगी अपनी याददाश्‍त

Anupama serial update: 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि आर्यन की मौत के लिए शाह और कोठारी परिवार अनु को जिम्मेदार ठहराएंगे. सभी उस पर नाराज होते हैं कि उसने आर्यन की लत छुपाई. ख्याति, राही, माही और प्रेम भी अनु से दूर हो जाते हैं और उसे घर से निकाल देते हैं.

By Divya Keshri | June 3, 2025 9:57 AM
an image

Anupama serial update: सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी ट्विस्ट एंड टर्न से भरा हुआ है. मेकर्स शो में लीप लेकर आ रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि आर्यन की ड्रग की लत की वजह से मौत हो गई. परिवार में किसी को भी उसके ड्रग लेने की आदत के बारे में पता नहीं था. माही से शादी के दौरान आर्यन की इस आदत के बारे में अनुपमा को पता चला था. आर्यन ने वादा किया था कि वह शादी के रिसेप्शन के बाद इस बारे में पूरे परिवार को बता देगा. हालांकि इस बीच ही आर्यन की मौत हो जाती है.

अनुपमा होगी बेघर

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह और कोठारी परिवार आर्यन की मौत का जिम्मेदार अनु को बताएंगे. परिवार वाले उसपर गुस्सा करेंगे कि उसने आर्यन की नशीली दवाओं की लत के बारे में उन्हें क्यों नहीं बताया. ख्याति, राही, माही, प्रेम जो हमेशा अनु के साथ खड़े रहते थे अब उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे. वह उसपर गुस्सा करते हैं और बुरा-भला भी कहते हैं. यहां तक कि बाबूजी भी अनु को गलत ठहराते हैं. अनु को कोठारी हाउस से बाहर निकाल दिया जाता है. हालांकि राघव, अनु का सपोर्ट करता है क्योंकि उसे आर्यन और अनु के बीच हुई बात मालूम थी.

राघव की चली जाएगी जान

सीरियल में दिखाया जाएगा कि इतना कुछ होने के बाद अनुपमा अपना होश खो देगी और बेतहाशा सड़क पर घूमेगी. अनु को समझ ही नहीं आएगा कि वह अब क्या करें. कुछ बदमाश उसे मिलेंगे और उनके कहने पर वह सड़क पर डांस करेगी. तभी सामने से एक कार आएगी, लेकिन अनु उसे देख नहीं पाती. राघव, अनु को कार से टकराने से बचाएगा और इसमें वह बुरी तरह से घायल हो जाएगा. अनु को जब हॉस्पिटल में होश आएगा तो उसे पता चलेगा कि राघव की मौत उसकी जान बचाते हुए हो गई. ये जानने के बाद उसकी याददाशत चली जाएगी.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version