Anupama Twist: अनु और अनुज की होगी फिर से शादी, क्या उनकी खुशियों को लगेगी किसी की नजर

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि इंटरव्यू में अनु अपनी सक्सेस का सारा क्रेडिट अनुज को देती है. जब उससे अनुज के दिवालिया होने को लेकर सवाल किया जाता है, तो अनु कहती है कि अनुज को सिर्फ एक मौका चाहिए.

By Divya Keshri | September 29, 2024 2:50 PM
feature

Anupama: सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट है. शो में अनुज और अनुपमा का ओल्ड स्कूल रोमांस काफी दर्शकों का पसंद आता है. दोनों मैरिड है, फिर उनका तलाक हो जाता है. उसके बाद कई सालों बाद दोनों फिर से मिलते हैं और फिलहाल साथ में है. अनुज, अनु से फिर से शादी करना चाहता है, लेकिन अनु इसमें हिचकिचा रही है. हालांकि दोनों का रोमांस शो में हाइलाइट की तरह दिखाया जाता है. आना वाला एपिसोड काफी प्यारा है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

शो में दिखाया जाएगा कि अनु और अनुज एक इंटरव्यू के लिए तैयार होते है. इस बीच अनुज, अनु की साड़ी पहनने में हेल्प करता है. अनु, अनुज की शर्ट के बटन को ठीक करती है. दोनों एक रोमांटिक पल शेयर करते हैं.

अनुपमा ने कैसे दिया अनुज का साथ

इंटरव्यू में अनु अपनी सक्सेस का सारा क्रेडिट अनुज को देती है. जब उससे अनुज के दिवालिया होने को लेकर सवाल किया जाता है, तो अनु कहती है कि अनुज को सिर्फ एक मौका चाहिए. उसके बाद वो खुद को साबित कर देंगे.

क्या फिर से अनु और अनुज की होगी शादी

एक बहुत ही प्यारा एपिसोड सीरियल में आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनु भगवान से विश मांगती है कि अनुज की सारी इच्छा पूरी हो जाए. अनु उसके सामने आ जाता है और कहता है कि उसे सिर्फ अनु चाहिए. हालांकि ऐसा लगता है कि वो सपना देख रही है. इसमें अनुज एक माला और मंगलसूत्र लिए दिखता है. अनुज, अनुपमा को एक रेड साड़ी भी पहनाता है. अनु काफी खुश दिखती है. ऐसा लग रहा है अनु अब अनुज से शादी के लिए तैयार हो गई है. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार और खूबसूरत होने वाला है. हालांकि अनु इस शादी के लिए कैसे मानती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version