Anupama Twist: अनुपमा के शाह हाउस से जाते ही घर में मचेगा हंगामा, बा को ये शख्स मारेगा जोरदार तमाचा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, अनु से एक बहुत मुश्किल सवाल पूछती है. अनु इसका जवाब नहीं देना चाहती, लेकिन घर के सारे लोग उसे जवाब देने के लिए मजबूर करते हैं. अनु का जवाब सुनकर राही गुस्सा हो जाती है.

By Divya Keshri | December 2, 2024 10:56 AM
feature

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, माही के लिए स्टैंड रखती है. अनु शाह परिवार से सवाल पूछती है कि वह लोग कैसे सोच सकते हैं कि माही कुछ नहीं करती. अनु कहती है माही ने उसके लिए जो किया, शायद ही दूसरा कर सकता है. अनु भावुक हो जाती है और कहती है अनुज के जाने के बाद माही ही उसके साथ थी. अनु कहती है वह माही के प्यार और सपोर्ट का एहसान कभी नहीं चुका सकती. अनु कहती है अगर कभी जरूरत पड़े तो वह माही के लिए अपनी जान भी दे सकती है.

अनुपमा के जवाब से भड़की राही

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही, अनु की बात सुनकर काफी भड़क जाती है. राही कहती है अनु को महान बनने की आदत है. वह हमेशा दिखाती है कि उसे सबकी फ्रिक है, लेकिन वह सिर्फ माही की चिंता करती है. राही, अनु से पूछती है वह उससे और माही में किसे चुनेगी. अनु कहती है, माही को. अनु का जवाब सुनकर राही और गुस्सा हो जाती है. राही कहती है उसे पता था कि वह माही को ही चुनेगी. अनु कहती है राही और अनुज के अनुपस्थिति में माही ने ही उसका साथ दिया.

प्रेम से राही ने मांगी मदद

प्रेम बांसुरी बजाता है और राही उसे सुनती है. प्रेम, राही से अनुपमा को समझने के लिए कहता है. राही उससे कहती है वह जल्द से जल्द अनु के पैसे लौटाना चाहती है, ताकि वह जा सकें. राही इसके लिए प्रेम से मदद मांगती है. दोनों को साथ में देखकर माही चौंक जाती है. वहीं, शाह परिवार अंश को सरप्राइज देता है. अनु, अंश से कहती है वह किसी काम की वजह से बाहर जा रही है. अनु से सब पूछते हैं कि वह कहां जा रही है. अनु सबको उसकी पीठ के पीछे लड़ाई ना करने के लिए कहती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही को प्रेम बचाता है. लीला को राही थप्पड़ मार देती है. बा गुस्सा हो जाती है और घर छोड़कर जाने का फैसला करती है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version