Anupama Twist: अनुज-अनुपमा जिसकी वजह से हुए थे अलग, अब होगी उस शख्स की एंट्री, कहानी में आएगा जबरदस्त ड्रामा
सीरियल अनुपमा में अनुज और अनु बहुत जल्द मिलने वाले हैं. अनुज की पागलों जैसी हालत हो गई है और इस बारे में कोई नहीं जानता. कोई उसे पहचान भी नहीं रहा. अनुज सिर्फ अपनी अनु की यादों में खोया रहता है.
By Divya Keshri | July 21, 2024 11:46 AM
Anupama Twist: इन दिनों दर्शक अनुपमा में लीप को एंजॉय कर रहे हैं. छह महीने कहानी आगे बढ़ गई है. फिलहाल अनुपमा और अनुज एक-दूसरे से दूर है और अब जल्द ही मिलने वाले हैं. अनुज अपनी अनु की याद में पागल सा हो गया है. दूसरी तरफ अनु, अनुज को हर पल याद करती रहती है. दोनों आध्या की वजह से ही अलग हुए थे और अब उसकी वजह से ही मिलने वाले हैं. लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है, जिसे दर्शकों को देखकर बहुत मजा आएगा.
आध्या को बचाएगा अनुज
सीरियल अनुपमा में अनु और अनुज एक-दूसरे के पास ही रह रहे हैं, लेकिन इस बात से अनजान है. अनुज सिर्फ अनु को याद करता रहता है और एक मंदिर के बार बांसुरी बजाता रहता है. उसे दुनियादारी की कोई फ्रिक नहीं है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनु मंदिर जाती है, जहां अनुज बांसुरी बजाता है. वहां एक महिला अपनी छोटी सी बच्ची, जिसका नाम आध्या है को लेकर आती है. महिला फिसल जाती है और बच्ची गिरने वाली होती है. महिला चिल्लाती है आध्या और अनु और अनुज उसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. अनुज बच्ची को बच्चा लेता है और ऐसे में अनु और वो आमने-सामने आ जाते हैं.
अनुज और अनुपमा, आध्या की वजह से अलग होते हैं और आध्या नाम की एक बच्ची के बदौलत मिलते हैं. अनुज को अनु पहचान लेती है, लेकिन अनुज उसे पहचान पाता है या नहीं, ये सामने नहीं आया है. वहीं, लीप से पहले सीरियल में दिखाया गया कि आध्या, अनुज को अनु के पास जाने के लिए कह देती है. हालांकि वो एक शर्त रखती है कि वो उसकी जिंदगी से चली जाएगी. अब देखना है कि आध्या की एंट्री कब होती है. फैंस जानना चाहते हैं कि आध्या कहां है. क्या श्रुति उसका ख्याल रख रही. क्या आध्या को पता है अनुज के इस हाल के बारे में.