Anupama Twist: क्या सच में आध्या की हो गई है मौत, अनुज के खुलासे से अनुपमा के उड़े होश, अनु की जिंदगी होगी तबाह
सीरियल अनुपमा में एक बड़ा टर्न आने वाला है. अनुपमा और अनुज मिल गए है, लेकिन अनुज सबकुछ भूल गया है. उसे अनुपमा याद है, लेकिन उसका चेहरा याद नहीं है. अनुज सिर्फ अनुपमा का नाम लेते रहता है.
By Divya Keshri | July 23, 2024 10:50 AM
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में जिस पल का फैंस इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार आ गया. अनुपमा और अनुज का मिलन. इस बार दोनों मिलते तो है, लेकिन अुनज उसे पहचान नहीं पाता. अनुज की हालत देख अनु सहित शाह परिवार शॉक्ड हो जाता है. अनुज को कुछ याद भी नहीं है और बहुत कम बोलता है. अनुज अब बड़ा बिजनेसमैन नहीं रहा. लीप के बाद वो मंदिर के बाहर बांसुरी बजाता है. अनुपमा, अनुज को पाकर खुश भी है और उसकी हालत देख उसे दुख हो रहा है. अब फैंस के मन में सवाल है कि आध्या कहां है.
क्या आध्या की हो गई है मौत
अनुपमा में दिखाया गया कि अनुज को इतना बदला देख अनु के होश उड़ गए थे. उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि अनुज की हालत इतनी खराब कैसे हो गई. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनु को देखकर भागने लगेगा. अनु किसी तरह उसे तरह उसे शांत करती है और उसे अपने घर ले जाती है. अनु उससे बार-बार आध्या के बारे में पूछेगी. अनुज कहता है आध्या बहुत दूर चली गई है. अनु उससे पूछती है, कहां. इसपर अनुज जवाब देता है कि वो स्वर्ग चली गई है. ये सुनकर अनु के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अनुज बतात है अंकुश भैया और बरखा भाभी ने उसे ये बात बताया है.
अनुपमा को अनुज की कही बातों पर यकीन नहीं होता. अनु कहती है उसे यकीन है कि आध्या को कुछ नहीं हुआ है. वहीं, अनु मंदिर के पंडितों को कहती है अनुज उनके साथ उनके घर रहेगा. अनु उसकी देखभाल और इलाज करवाएगी. वनराज को ये बात मालूम है. क्या वो एक बार फिर से अनुज और अनुपमा के बीच दरार पैदा करेगा. क्या वनराज इस मौके का फायदा उठाएगा. क्या आध्या की सच में मौत हो गई है. क्या अनुज ठीक हो जाएगा. आने वाले एपिसोड में कई सारे राज से पर्दा हटेगा.