Anupama: प्रेम नहीं, ये शख्स पड़ा माही के प्यार में, सड़क किनारे बेहोशी की हालत में अनु को मिलेगी ख्याति

Anupama: सीरियल में दिखाया जाएगा कि आर्यन, पराग के लिए नाश्ता बनवाता है और उस सर्व करता है. आर्यन के इस अंदाज को देखकर पराग काफी इम्प्रेस हो जाता है. दूसरी तरफ अनु को महिलाओं को डांस सिखाने का मौका मिलता है.

By Divya Keshri | April 17, 2025 11:13 AM
an image

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राघव के सामने रोने लगती है. वह इशानी के सुरक्षा को लेकर सोचती है. राघव ड्रग सप्लाई करने वालों का पता लगाने की कोशिश करने का फैसला करता है. अनु उसे उसका सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहती है. दूसरी तरफ अनु को मुख्यमंत्री के निजी सहायक का एक कॉल आता है. उसे महिलाओं के एक ग्रुप को डांस सीखाने का ऑफर मिलता है. अनु ये ऑफर स्वीकार करने का सोचती है.

माही जाएगी कोठारी परिवार

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही कोठारी परिवार आती है. आर्यन, पराग को नाश्ता सर्व करता है. माही उसकी हेल्प करने की कोशिश करती है. मोटी बा कहती है कि वह एक बाहरी है और उसे ये सब नहीं करना चाहिए. माही कहती है कि वह प्रेम की साली है और राही की बहन है और वह कोई अजनबी नहीं है. आर्यन उसे देखता रहता है. माही उसके लिए भी नाश्ता सर्व करता है. राजा, माही से इशानी के बारे में पूछता है. वह कहती है कि इशानी अपने काम में बिजी है. आर्यन, माही को घर छोड़ने की बात कहता है. वह उससे बात करने की कोशिश करता है. आर्यन कहता है कि उसके घर में आने से हर कोई काफी खुश है, लेकिन राही और प्रेम ज्यादा खुश नहीं है.

माही को कोठारी परिवार से दूर रहने के लिए कहेगी अनु

माही उसके मन में शक का बीज बोती है और राही के खिलाफ उसको भड़काती है. वह कहती है कि कैसे राही ने प्रेम से शादी करने से पहले अपने करियर को पहले रखा था. माही कहती है जैसे ही राही को पता चला कि प्रेम कोठारी परिवार से है तो उसने शादी के लिए हां कह दिया. माही को आर्यन के साथ अनु और ख्याति देखती है. आर्यन से ख्याति बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं करता. दूसरी तरफ अनु, माही को कोठारी परिवार से दूर रहने के लिए कहती है. ये सुनकर माही हैरान हो जाती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति लापता हो जाती है. एक सड़क के किनारे ख्याति, अनु को बेहोशी की हालत में पाती है.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ की ताकत से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 7 दिन में 46 रिकॉर्ड, गदर की गद्दी भी डगमगाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version