Anupama Twist: प्रेम नहीं इस शख्स को हो जाएगा माही से प्यार, राघव की वजह से होगा पराग का एक्सीडेंट?
Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोहित सबको इम्प्रेस करने में लगा हुआ है. दूसरी तरफ पराग का एक्सीडेंट हो जाता है और ख्याति उससे मिलने कोठारी हाउस आती है. वहां पर मोटी बा उसे पराग से मिलने नहीं देती.
By Divya Keshri | April 15, 2025 11:17 AM
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोहित, मोटी बा का आशीर्वाद मांगता है और कहता है कि वह पराग को गर्व फील कराएगा. मोहित वहां से जाने लगता है और तभी माही से टकरा जाता है. माही को अपनी बाहों में पकड़ लेता है और दोनों एक-दूसरे को देखते हैं. माही की उपस्थिति से पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. माही अपना संतुलन वापस पाती है और प्रेम को देखती है. वह पेपर्स उठाने लगती है और मोहित उसकी मदद करता है.
मोटी बा नोटिस करेगी माही के बारे में ये चीज
माही, प्रेम और राही से मिलने जाती है. वह उनसे कहती है कि वह खाली हाथ नहीं आना चाहती थी इसलिए वह उसके लिए गाजर का हलवा लेकर आई है. प्रेम गाजर का हलवा देखकर काफी खुश हो जाता है और कंटेनर खोलता है. माही इस दौरान प्रेम को खुश देखकर काफी खुश हो जाती है. माही बताती है कि वह मीता से मिलने आई है. मोटी बा नोटिस करती है कि माही की नजर कैसे प्रेम पर टिकी हुई है. आर्यन चुपचाप पेपर्स उठाता है और माही को देखकर मुस्कुराता है.
राघव का होगा एक्सीडेंट
अनुपमा के घर पराग आता है और वापस जाते वक्त उसकी नजर राघव पर पड़ती है. राघव को देखकर पराग चौंक जाता है और उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है. ख्याति को लगता है कि कुछ गड़बड़ है और वह पराग की भलाई के बारे में चिंतित हो जाती है. वह कोठारी हाउस जाती है पराग से मिलने, लेकिन मोटी बा उसे उसे मिलने नहीं देती. प्रेम, ख्याति को पराग से मिलवाने के लिए ले जाता है. आर्यन इसपर गुस्सा करता है और प्रेम के साथ उसकी लड़ाई होती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम को जलाने के लिए आर्यन के साथ घूमने जाती है.