Anupama Twist: आध्या फिर से बनेगी विलेन, इस एक बात के लिए करेगी अनु पर शक, नंदिता से बदला लेगी डिंपी

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि डिंपी, डॉली गरबा खेलने को लेकर उत्साहित नहीं होते. गरबा खेलने के दौरान डिंपी, नंदिता को चोट लगा देती है. वो डिंपी से इस बारे में पूछती है, लेकिन डिंपी नहीं मानती.

By Divya Keshri | October 4, 2024 2:33 PM
feature

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा, जो दर्शकों के होश उड़ा देगा. शो वैसे भी लीप को लेकर चर्चा में है और कहा जा रहा कि कहानी 15 साल आगे बढ़ जाएगी. सीरियल में नये किरदारों की एंट्री होगी और पुराने कास्ट हटा दिए जाएंगे. वहीं, अनु ने अनुज से शादी के लिए हां कह दिया है और दोनों की एक बार फिर से शादी होगी. अनुज इस बात से खुश है कि फाइनली उनकी जिंदगी में फिर से सब कुछ ठीक हो रहा है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुज पूरे परिवार को बताता है कि निवेशकों को उसकी पिच पसंद आई है. इसके बाद पूरा परिवार गरबा खेलने का फैसला करता है. दूसरी तरफ डिंपी, डॉली गरबा खेलने को लेकर उत्साहित नहीं होते. गरबा खेलने के दौरान डिंपी, नंदिता को चोट लगा देती है और ये आध्या देख लेती है. वो डिंपी से इस बारे में पूछती है, लेकिन डिंपी नहीं मानती. जिसके बाद आध्या भी डिंपी को चोट पहुंचाती है और अनु और अनुज उसे डिंपी से माफी मांगने के लिए कहते हैं. आध्या माफी मांगने से इनकार कर देती है.

आध्या को लगेगा अनुपमा नहीं करती उससे प्यार

आध्या, मीनू और सागर से बात करती है और कहती है अनुपमा का प्यार उसके लिए कम है. आध्या कहती है वो अपने बायलॉजिकल बच्चों से ज्यादा प्यार करती है. अनु उसकी बातें सुन लेती है और हैरान हो जाती है. गौरतलब है कि लीप से पहले आध्या, अनु से नफरत करती थी. उसे लगता था कि अनु ने परी की जान पहले बचाई थी और उसकी जान की उसे फ्रिक नहीं थी. इस वजह से ही अनुज और अनु के बीच डिवोर्स हुआ था. आध्या नहीं चाहती थी कि अनु और अनुज फिर से मिले और उन्हें अलग करने के लिए उसने कई चाल चली. हालांकि लीप के बाद आध्या को अनु का प्यार समझ आया और उनके बीत सारी गलतफहमियां दूर हो गई.

Also Read- Anupama Twist: लीप से पहले खत्म हो जाएगा शाह परिवार का नामो-निशान, क्या आध्या की होगी मौत?

Also Read- Anupama Twist: शो में इस नये एंट्री से मचेगा हंगामा, आशा भवन से अपनी मां को धक्के मारकर निकालना चाहता है तोशू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version