Anupama Twist: अनु के जरिए शो में फिर लौटा अनुज, रोमांटिक केमिस्ट्री की दिखी झलक, Video

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर आ गया है. शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को अनु और अनुज की रोमांटिक केमिस्ट्री फिर से देखने को मिली. जिसके बाद गौरव खन्ना की री एंट्री को लेकर उन्होंने मेकर्स से रिक्वेस्ट किया.

By Ashish Lata | June 6, 2025 2:05 PM
an image

Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में भी ये टॉप 1 में अपनी जगह बनाए हुए है. शो की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा गया है. हालांकि, शो का सबसे अच्छा हिस्सा गौरव खन्ना के साथ उनकी केमिस्ट्री थी. अनु और अनुज कपाड़िया की प्रेम कहानी ने दिलों को छू लिया था. लोग उन्हें प्यार से मान कहते थे. हालांकि शो की कहानी में कुछ बदलाव हुआ और मान हमेशा के लिए अलग हो गया. अनुज शो का हिस्सा नहीं रहे.

मुंबई में संघर्ष कर रही है अनुपमा

गौरव खन्ना का अचानक चले जाना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था. वे शो से अनुज के गायब होने से खुश नहीं हैं और उन्हें वापस चाहते हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि अनु मुंबई में संघर्ष कर रही है और उसकी एक रूममेट को उसके पति ने धोखा दिया है. उससे बातचीत के दौरान, लड़की ने अनु से पूछा कि क्या उसे अपनी जिंदगी में कभी सच्चा प्यार मिला है.

सीरियल में अनुपमा के जरिए फिर लौटा अनुज

अनु को तुरंत अनुज कपाड़िया की याद आ गई. वह उसकी यादों में खो गई और उन्होंने जो खूबसूरत पल साथ बिताए, उन्हें याद किया. दर्शकों को भी लंबे समय के बाद अनुज और अनु की रोमांटिक झलक देखने को मिली. वो बेहद खुश हैं, क्योंकि यह एपिसोड उन्हें उस समय में ले गया, जब अनु और अनुज एक दूसरे के थे और प्यार भरे पल साथ में बिताते थे.

अनुज की वापसी को लेकर चर्चा तेज

अनुपमा का नया एपिसोड देखकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “मान पर केंद्रित एपिसोड…यह देखकर काफी खुश हूं… मजा आ गया. क्या मेकर्स कुछ इशारा कर रहे हैं कि अनुज की वापसी हो सकती है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अनुपमा और अनुज कपाड़िया के रोमांस ने दिल ही जीत लिया… कितना मजेदार पल था, जब दोनों साथ थे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अब अनु पूरी तरह अकेली है… अब तो अनुज की एंट्री करवा दो.” अनुज के बाहर निकलने के बाद, शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, राहिल आज़म, जालक देसाई, अलका कौशल, मनीष गोयल जैसे कई नए कलाकारों ने राजन शाही की अनुपमा में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें- Jaat Verdict Hit Or Flop: फ्लॉप या हिट, सनी देओल की जाट का ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version