Anupama Twist: परिवार के खिलाफ जाकर माही-आर्यन ने की शादी, ये शख्स लेगा तलाक

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि माही परिवार के खिलाफ जाकर आर्यन संग शादी करती है. इधर प्रार्थना अपने पति से तलाक लेने की प्लानिंग कर रही है.

By Ashish Lata | May 10, 2025 5:10 PM
an image

Anupama Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा पिछले कुछ समय से टीआरपी में सबसे ऊपर है. शो का मौजूदा ट्रैक माही के इर्द-गिर्द घूमता है, जो प्रेम के करीब रहने के लिए आर्यन से शादी करने की साजिश रचती है. जबकि आर्यन और बाकी लोग इस बात से पूरी तरह अनजान हैं. राही कहीं न कहीं माही के इरादों को भांप चुकी है. पूरा कोठारी परिवार इस लवस्टोरी के खिलाफ है.

परिवार वालों के विरोध के बावजूद आर्यन से शादी करती है माही

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक एक महत्वपूर्ण मोड़ देखेंगे, जब माही (स्प्रेहा चटर्जी) अनुपमा (रूपाली गांगुली) के विरोध को दरकिनार करते हुए आर्यन से शादी कर लेती है. अनुपमा की अस्वीकृति के बावजूद, माही शादी के लिए आगे बढ़ती है और दुल्हन के रूप में अनु के पास जाती है. राही (अद्रिजा रॉय) सहित कोठारी परिवार भी माही और आर्यन के रिश्ते को अस्वीकार करता है. उन्हें संदेह है कि माही के इरादे प्रेम के करीब रहने की है.

प्रार्थना लेगी तलाक

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, प्रार्थना अपनी जिंदगी बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाती है. वह एडवोकेट सुलभा सेठ से संपर्क करती है और एक सीक्रेट मीटिंग का रिक्वेस्ट करती है. वह नहीं चाहती कि कोई भी यह जाने कि वह क्या प्लानिंग कर रही है. बैठक के दौरान, प्रार्थना बताती है कि वह तलाक चाहती है. वह कहती है कि हालात ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां वह अब और शादी में नहीं रह सकती. उसके शब्दों में उसका दर्द तो दिखता है, लेकिन साथ ही उसकी हिम्मत भी. ऐसा लगता है कि समय बीत रहा है, और वह जानती है कि हालात और खराब होने से पहले उसे कुछ करना होगा. शो के आज के एपिसोड में, वसुंधरा और राघव के बीच कड़ी टक्कर हुई. दूसरी ओर, प्रार्थना गौतम के खिलाफ अनुपमा की मदद लेने की कोशिश करती है. जबकि शाह को अंश के साथ प्रार्थना की नजदिकियां पसंद नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Movie: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाकर बुरे फंसे डायरेक्टर, विवाद के बाद झुकाना पड़ा सिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version