Anupama Twist: सीरियल में होगी इस शख्स की मौत, अंकुश और बरखा ने आध्या को रखा है इस जगह, होगा बड़ा खुलासा
सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि आध्या का पता लगाने में अनु लगी हुई है. अनु बार-बार खुद से कहती है उसे टूटना नहीं है. उसे अपने पति अनुज को ठीक करना है. साथ ही अपनी बेटी का पता लगाना है.
By Divya Keshri | July 30, 2024 9:31 AM
Anupama Twist: अनुपमा का ट्रैक इन दिनों बेहद रोमांचक हो गया है और आगे की स्टोरी जानने के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज की मानसिक हालत खराब हो गई है. अनु को पता चलता है कि अनुज का ये हाल आध्या के नहीं रहने की खबर जानकर हुआ. अब वो उम्मीद लगाए बैठे है कि आध्या जिंदा है और एक दिन वापस आ जाएगी. वहीं, मीनू भी शाह हाउस आ गई है. वनराज नहीं चाहता मीनू और अनुपमा का बॉन्ड गहरा हो. उसने मीनू को अनु से दूर रहने की चेतावनी दी है.
नंदिता की होगी हत्या
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नंदिता की हत्या उसका पति कर देता है क्योंकि उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. इस मौत से अनु काफी दुखी हो जाती. अब उसे नंदिता की बेटी आशा की फ्रिक है, लेकिन अनुज उसे अनु से गोद लेने के लिए कहता है. ये बच्ची अनुज की जिंदगी बेहतर बनाने की कोशिश करेगी. अनु को उम्मीद है कि आशा के आने से अनुज की हालत में सुधार आएगा. साथ ही बच्ची को एक अच्छा पिता मिलेगा.
वहीं, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा और अंकुश ने अनुज को धोखा दिया है. दोनों ने अनुज को कहा कि आध्या मर गई है और आध्या को बताया कि उसके पिता अनु के पास चले गए है. आध्या अमेरिका में है और अंकुश और बरखा ने उसे ड्रग्स की लत लगवा दी है. आध्या, अनुज से नफरत करने लगी है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को अंकुश और बरखा के इस प्लान का पता चल जाता है. वो उन्हें सबक सिखाने का सोचती है और आध्या को अनुज की लाइफ में लाने की पूरी कोशिश करती दिखती है.