Anupama Twist: शिवम खजूरिया ने शो में अनुज की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब वो आएंगे तो…
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा ने जबसे 5 साल का लीप लिया है, तबसे गौरव खन्ना शो से गायब दिख रहे हैं. उनकी एंट्री का फैंस को इंतजार है. अब शिवम खजूरिया ने अनुज की वापसी पर बड़ा हिंट दिया.
By Ashish Lata | November 28, 2024 6:51 PM
Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. सीरियल ने हाल ही में 5 साल का लीप लिया था. जिसके बाद नए स्टाकास्ट की एंट्री हुई थी. इसमें शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन का नाम भी शामिल है. हालांकि टाइम जंप के बाद से अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना शो से गायब हैं. फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब प्रेम ने बताया कि एक्टर कब तक वापसी कर सकते हैं.
अनुपमा में कब होगी गौरव खन्ना की एंट्री
शिवम खजुरिया शो में प्रेम की भूमिका निभाते हैं. उनकी और राही की लवस्टोरी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी. शिवम ने फिल्मीबीट संग बात करते हुए गौरव खन्ना की एंट्री पर बड़ा अपडेट दिया. एक्टर ने कहा, अनुज शो में कबतक आएंगे, इसकी ज्यादा जानकारी तो नहीं है. यह पूरी तरह मेकर्स और खुद गौरव पर निर्भर करता है. हालांकि जब भी वो आएंगे, जबरदस्त ट्विस्ट आएगा.”
गौरव खन्ना संग काम के लिए एक्साइटेड हैं शिवम खजूरिया
शिवम खजूरिया ने गौरव खन्ना संग काम करने पर एक्साइटमेंट जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं उत्साहित हूं, क्योंकि उन्होंने इतनी प्रतिष्ठित भूमिका निभाई है. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अद्भुत और सीखने का एक शानदार अनुभव होगा. रूपाली मैंम से भी काफी कुछ सीख रहा हूं. वह काफी मदद करती हैं.”