Anupama: अनु से रोते हुए माफी की भीख मांगेगा ये शख्स, नहीं बदलेगा अनुपमा का फैसला, राही के छलक जाएंगे आंसू

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पार्टी में अंश, माही, परी सॉफ्ट ड्रिंक्स पीते हैं. हालांकि उन्हें ये मालूम नहीं होता कि सॉप्ट ड्रिंक्स में शराब मिला हुआ है. वहीं, अनुपमा घर पर सारे बच्चों का इंतजार करती होती है.

By Divya Keshri | November 7, 2024 11:37 AM
an image

Anupama: शो अनुपमा अपने लेटेस्ट ट्रैक को लेकर चर्चा में बना हुआ है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि प्रेम, राही को पसंद करने लगा है. उसने अपने दिल की बात किसी से शेयर नहीं किया है. दूसरी तरफ माही, प्रेम को चाहने लगी है. प्रेम घरवालों से झूठ बोलकर सबको एक दिवाली पार्टी में ले जाता है. हालांकि ये बात सबसे छिपती नहीं है. जब ईशानी, अंश, माही, परी शराब पीकर घर आते हैं, तो अनु बेहद गुस्सा हो जाती है.

ईशानी और अंश ने बढ़ा दी प्रेम की मुश्किलें

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पार्टी में राही को पता चलता है कि एक इवेंट के लिए एक वेटर की जरूरत होती है. जिसके बाद राही इवेंट में वेटर बन जाती है, ताकि वह कुछ पैसे कमा पाएं. इस बीच मीत और उसके दोस्त सॉफ्ट ड्रिंक्स में शराब मिला देते है. ये ड्रिंक्स गलती से राही अंश, माही, परी और ईशानी को सर्व कर देती है. ये ड्रिंक्स पीने के बाद अंश, माही, परी अजीब बिहेव करने लगते हैं. जब सब घर लौटते हैं तो, बच्चों की हालत देखकर अनु और लीला काफी शॉक्ड हो जाती है. ईशान बताती है कि राही ने उसे शराब पिलाया. जबकि अंश कहता है प्रेम ने उसे घरवालों से झूठ कहने के लिए कहा था.

प्रेम पर अनुपमा ने उठाया हाथ

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम से उसका विश्वास तोड़ने के बारे में पूछती है. प्रेम उसे समझाने की बहुत कोशिश करता है और कहता है, लेकिन वह नहीं सुनती. अनु उसपर हाथ उठा देती है और उसे घर छोड़कर जाने के लिए कहती है. वहीं, अनु का गुस्सा राही पर भी निकलता है. अनु उससे कहती है कि इस घटना ने एक सीमा पार कर दी है. सभी बच्चे उसकी देखभाल में है और वह किसी को गुमराह होने नहीं दे सकती. वह राही को घर के अंदर जाने के लिए कहती है. जबकि प्रेम भारी मन से शाह हाउस छोड़कर जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version