Anupama: राघव का असली गुनाहगार आएगा सामने, पराग इस इंसान को देखते ही खोएगा आपा, होगा उसका एक्सीडेंट
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोहित, प्रेम की सारी चीजों को अपने नाम करने की कोशिश करती है. वह पराग को उसके खिलाफ भड़काता है. मोहित चाहता है कि प्रेम की सारी चींजे उसके नाम हो जाए और इसके लिए वह प्लान बना रहा है.
By Divya Keshri | April 14, 2025 11:53 AM
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया गया कि ख्याति, प्रेम, राही और अनु के साथ कोठारी परिवार से बाहर निकलती है. अनु, पराग को ख्याति को रोकने के लिए कहती है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता. अनु कहती है कि अगर कोठारी परिवार के रहस्य सामने आ गए तो उनके पास माफी मांगने के अलावा कुछ नहीं बचेगा. दूसरी तरफ पाघव के हाथ पराग की एक तस्वीर आती है और वह अपना आपा खो देता है. उसे याद आता है कि पराग ने ही उसकी जिंदगी बर्बाद की है. वह पराग की फोटो देखकर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है और उससे बदला लेने की कसम खाता है.
राघव हो जाएगा बेहोश
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव बेहोश हो जाता है और अनुपमा डॉक्टर को बुलाती है. अनु को उसकी फ्रिक होती है. दूसरी तरफ अनु, ख्याति को अपने घर लेकर आ गई है. वह अनु की रसोई में काम करती है. आर्यन अपने प्लान को एक्शन में लाने का सोचता है. वह अब कोठारी परिवार का बेटा है और उसे लगता है कि सबकुछ उसका ही है. वह स्टॉफ से बहुत बुरे तरीके से बात करता है. राही आती है और उसे लोगों से अच्छे से बर्ताव करने के लिए कहती है. वह उसके साथ अच्छा बॉन्ड बनाने की कोशिश करती है. गौतम उन दोनों को बात करते हुए देख लेता है.
पराग की नजर पड़ेगी राघव पर
आर्यन मन बना चुका है कि वह प्रेम से उसका सबकुछ छीन लेगा. वह डिनर टेबल पर प्रेम की कुर्सी पर बैठता है. वह पराग को अपनी बातों में फंसाने की कोशिश करता है, ताकि वह कोठारी बिजनेस पर अपना हक पूरी तरह से जता पाए. दूसरी तरफ राघव, अनु से माफी मांगता है. वह उसे खुद को अनु की रसोई से हटाने के लिए कहता है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग शाह हाउस आता है. अनु उसे देखती है और ख्याति से मिलने के लिए कहती है. जब वह जाने लगता है कि कार के साइन व्यू मिरर में राघव को देखता है. वह उसे देखकर कार से कंट्रोल खो देता है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है.