Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी चार्ट में भी सीरियल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को पछाड़ते हुए टॉप में अपनी जगह बना ली है. लेटेस्ट एपिसोड में अनु अपनी टीम के साथ आखिरी राउंड के लिए अहमदाबाद आती है और डांस कॉम्पिटिशन जीतना चाहती है. वहीं दूसरी ओर, राही ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत करती है.
अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करेगा पराग
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में पराग, अनु के खिलाफ जाने की पूरी तैयारी में है और चाहता है कि राही प्रतियोगिता जीत जाए. उसने अनु को प्रतियोगिता से हटने को भी कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. पराग का अहंकार आहत हुआ है और अब वह उसकी खुशियों को बर्बाद करने में लगा हुआ है.
अंश और प्रार्थना की शादी को लेकर डरी हुई है राही
इधर अहमदाबाद में अपनी मां को देखकर राही को पैनिक अटैक आता है. प्रेम उसे समझाने की कोशिश करता है. वह राही को अनुपमा की मौजूदगी को नजरअंदाज करने की सलाह देता है. राही उसे बताती है कि उसे डर है कि अगर अंश और प्रार्थना की शादी हो जाती है, तो सारा दोष उसी पर आएगा. प्रेम उससे पूछता है कि क्या वह इस शादी को सपोर्ट करेगी. प्रेम उसे कहता है कि दोनों एडल्ट हैं और अगर वे शादी करना चाहें तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
शाह हाउस में काम करती है अनुपमा
दूसरी ओर, राही पर फाइनल डांस कॉम्पिटिशन जीतने का दबाव है और उसे लगता है कि अगर वह हार गई, तो उसका परिवार उसे छोड़ देगा. वह असहज महसूस करती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि हालात उसके खिलाफ जाएं. उसे पैनिक अटैक आता है. इसके अलावा शाह हाउस में अनुपमा घर के कामों में हाथ बटाती है.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: अजय देवगन-तृप्ति डिमरी में से कौन बना ओपनिंग डे किंग, सैयारा के सामने किया इतना कलेक्शन