Anupama Twist: इस शॉकिंग कारण से डांस करते वक्त बेहोश होगी राही, अंश-प्रार्थना की शादी पर अनु लेगी चौंकाना वाला फैसला
Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में इन-दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां अनु और राही डांस प्रतियोगिता में एक दूसरे के आमने सामने है. दोनों में से जीत किसकी होगी. इसपर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि अब अनु प्रार्थना और अंश की शादी करवाने की ठानेगी.
By Ashish Lata | July 29, 2025 12:38 PM
Anupama Twist: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपने इंटेंस ड्रामा से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. इसलिए तो यह टीआरपी चार्ट में टॉप पर बनी हुई है. लेटेस्ट ट्रैक राही और अनु के डांस कॉम्पिटिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें कई सारे ड्रामा देखने को मिलेंगे. अनु और राही के बीच तीखी बहस भी होगी.
प्रार्थना अंश से करना चाहती है शादी
आर्यन की मौत के बाद अनुपमा ने अहमदाबाद छोड़ दिया था और मुंबई में स्ट्रगल कर रही थी. हालांकि अब वह फिर से शाह हाउस लौटेगी और अपने परिवार के साथ रहेगी. इसके अलावा जब प्रार्थना तलाकशुदा और आजाद हो गई है, तो वह अंश से शादी करना चाहती है. हालांकि बा इस पुनर्मिलन के खिलाफ हैं. वह नहीं चाहतीं कि प्रार्थना शाह घराने की बहू बने, क्योंकि इससे कोठारी परिवार में बड़ा ड्रामा मच जाएगा. वहीं अनुपमा उनके सपोर्ट में आगे आएगी. बा को यह जानकर हैरानी होगी कि अनु को प्रार्थना और अंश के रिश्ते के बारे में पता है. अनु ही बा को उनकी शादी के लिए मनाएगी.
अनु-राही का फिनाले में आमना-सामना
हालांकि अनुपमा की साइड स्टोरीज फैंस को बांधे रखेंगी, लेकिन फिनाले में राही परफॉर्म करते करते बेहोश हो जाएगी. ऐसी खबरें आ रही हैं कि राही की प्रेगनेंसी का ट्रैक जल्द ही आने वाला है. जैसे ही राही बेहोश हो जाएगी, उसे अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां सभी को पता चल जाएगा कि वह मां बनने वाली है. हालांकि इस ट्रैक की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.