Anupama: 8 महीने बाद अनुपमा को देखते ही उसके गले नहीं लगेगी राही, करेगी ये काम, फूट-फूटकर रोएगी अनु
Anupama: सीरियल अनुपमा में एक लीप आया है और कहानी आगे बढ़ गई है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई में एक चॉल में रहती है. उसके साथ ना उसका परिवार है और ना ही बेटी राही है. मुंबई जाकर भी उसकी परेशानी खत्म नहीं होती और उसे अपना अतीत बार-बार याद आता रहता है.
By Divya Keshri | June 6, 2025 2:23 PM
Anupama: सीरियल अनुपमा में एक छोटा सा लीप आ चुका है. शो में अब दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई आ गई है और अकेले ही एक चॉल में रह रही है. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में माही, ख्याति की फेवरेट बन चुकी है. राही घर का काम संभालती है और माही ऑफिस का काम प्रेम के साथ मिलकर करती है. राजा और परी की शादी हो गई है और अंश और प्रार्थना के बीच अच्छी बॉन्ड बन गई है. आगे की कहानी में दिखाया जा रहा है कि अनु एक अमीर घर में खाना बनाने का काम करती है. वहां का मालिक उससे बदतमीजी करता है.
8 महीने बाद अपनी मां अनुपमा से मिलेगा राही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी बेटी राही से मिलेगी. मुंबई में आठ महीने बिताने के बाद अनु, राही से मिलेगी. राही उसे देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और पुरानी सारी यादें वापस आ जाती है. राही के सामने उसकी अतीत की यादें आकर खड़ी हो जाती है. वह अपनी मां को गले लगाने के बजाय उसे खुद से दूर रहने के लिए कहती है. वह उसे वॉर्न करती है कि वह उसके पास ना आए. अनुपमा ये सुनते ही भावुक हो जाती है और उसका दिल भर आता है. वह अपनी बेटी का प्यार पाने के लिए तरसती है.
अनु की मुश्किलें मुंबई में नहीं हुई कम
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुंबई जाकर भी अनुपमा की मुश्किलें कम नहीं होती. जहां वह काम करती है वहां उसके साथ छेड़खानी होती है. घर का मालिक उसे बुरी नीयत से देखता है और उसके करीब जाता है. उसी वक्त उसकी पत्नी अंदर आती है. वह आदमी सकपका जाता है और कहानी बदल देता है. वह अनु पर झूठा आरोप लगाता है कि वह उसका नंबर मांग रही है. उसकी पत्नी अनु पर भड़क जाती है और उस बर्बाद करने की धमकी देती है. हालांकि अनु उससे अपनी बात भी नहीं कर पाती क्योंकि वह बहुत डर जाती है.