Anupama Twist: अनुपमा के कारण डांस कॉम्पिटिशन से पीछे हटी राही, इस वजह से नहीं हुआ प्रथना-गौतम का तलाक
Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करता है. शो के लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि डांस प्रतियोगिता में अनु की वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है. जिससे राही गुस्सा हो जाती है. वह कॉम्पिटिशन छोड़ने का फैसला करती है.
By Ashish Lata | July 26, 2025 10:04 AM
Anupama Twist: टीवी सीरियल अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को लगातार एंटरटेन करती आ रही है. शो ड्रामा से भरपूर है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये टॉप पर बना हुआ है. एक बार फिर, दर्शक अनु की जिंदगी में ड्रामा देखेंगे, क्योंकि शाह और कोठारी वापस आ गए हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राही अनुपमा का इंटरव्यू देखेगी, जिसमें वह डांस कॉम्पिटिशन में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की पुष्टि करती है. राही यह जानकर चौंक जाएगी कि अनुपमा ने अपनी बेटी के फिनाले में पहुंचने के बावजूद यह फैसला क्यों लिया.
डांस प्रतियोगिता छोड़ देगी अनुपमा
जब कोठारी परिवार को अनु की वापसी के बारे में पता चलेगा, तो वे राही को उसकी मां के खिलाफ भड़काएंगे. ख्याति और वसुंधरा अनुपमा पर कुछ कठोर बातें कहेंगे. गुस्से में राही प्रेम से कहेगी कि वह उसमें और अनु में से किसी एक को चुने. वह उससे पूछेगी कि वह ट्रॉफी किसे जीतते देखना चाहेगा. राही गुस्से में एक गंभीर फैसला ले लेगी, जिसमें वह डांस प्रतियोगिता से पीछे हटने का फैसला करेगी. वह कहेगी कि वह अनुपमा की छाया में नहीं रहना चाहती.
शाह हाउस में अनु के फैसले का होता है विरोध
इधर शाह हाउस में, परितोष परिवार को अनुपमा की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बताता है. लीला तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनुपमा को बेशर्म कहती है. पाखी आगे कहती है कि कोई और मां पीछे हट जाती, लेकिन अनुपमा हमेशा एक अलग रास्ता चुनती है. हसमुख अनुपमा का बचाव करता है और कहता है कि अगर पाखी और राही जैसी बेटियां हार मानना चाहती हैं, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. इस पर गरमागरम बहस शुरू हो जाती है. लीला हसमुख को खरी खोटी सुनाती है. इन सबके बीच, प्रार्थना और गौतम का तलाक नहीं हो पाएगा. क्योंकि गौतम ने अलग होने से साफ इनकार कर दिया है. वह अब कोठारी हवेली में तमाशा खड़ा करेगा.