Anupama: अनुज की बेटी बा को मारेगी थप्पड़, राही को होगा अपनी गलती का अहसास, अनु के ना होने पर लीला लेगी बड़ी फैसला

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश का जन्मदिन पूरा परिवार मनाता है. इस दौरान माही और प्रेम साथ में डांस करते हैं. राही उसी समय प्रेम से टकरा जाती है.

By Divya Keshri | December 3, 2024 9:30 AM
feature

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, अनु से बिजनेस में दखलअंदाजी नहीं करने के लिए कहती है. अनु उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन राही नहीं सुनती. राही, अनु को जाने के लिए कहती है ताकि उसकी ट्रेन मिस ना हो जाए. राही उसे जल्दी जाने के लिए कहती है. अंश शाह हाउस में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता है. दूसरी तरफ माही को पता चलता है कि प्रेम ने डोनट्स बनाए है. राही, प्रेम को जल्दी काम खत्म करने का ऑर्डर देती है. माही को ये पसंद नहीं आता.

राही करेगी अपनी मनमानी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही अपने स्टाफ से जल्दी-जल्दी काम करने के लिए कहती है. जिग्ना, राही से छु्ट्टी मांगती है क्योंकि उसके पति की तबीयत खराब होती है. तोशू कहता है कि जिग्ना बहाने बना रही. राही उसे छुट्टी नहीं देती. दूसरी तरफ अंश के बर्थडे पार्टी में माही और प्रेम साथ में डांस करते हैं. राही, प्रेम से टकरा जाती है और माही को गुस्सा आ जाता है.

शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी बा

राही, प्रेम पर नाराज होती है और तभी माही उन दोनों के बीच में आ जाती है. माही और राही में लड़ाई होने लगती है और बा दोनों को अलग करने की कोशिश करती है. इस दौरान राही से गलती से बा को थप्पड़ लग जाता है. लीला घर छोड़कर जाने का फैसला करती है. बा कहती है अनुपमा को उसमें और राही में से किसी एक को चुनना होगा. राही बा से माफी मांगती है और उसे सारा सिचुएशन समझाती है. लीला घर छोड़कर चली जाती है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version