Anupama से रूपाली गांगुली का कटा पत्ता, ये एक्ट्रेस होगी नई लीड, लीप के बाद की कहानी से उठा पर्दा

Anupama: सीरियल अनुपमा में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है, जिसक बाद नए स्टार्स की एंट्री होगी. अब कहा जा रहा है कि सोन परी की फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े नई लीड होगी.

By Ashish Lata | October 4, 2024 8:49 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा अपने लीप को लेकर इन-दिनों चर्चा में बना हुआ है. टाइम जंप को लेकर आए दिन कई तरह की खबरें आती है, जिसमें नए स्टारकास्ट की एंट्री से लेकर पूराने का पत्ता कटना शामिल है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. कुंवर अमर सिंह और मदालसा शर्मा ने 15 साल के लीप को कंफर्म किया और कहा कि कहानी में काफी कुछ बदलने वाला है.

लीप के बाद क्या होगी अनुपमा की कहानी

पहले यह बताया जा रहा था कि नई लीड का नाम काजल होगा, जो एक मजबूत, स्वतंत्र, मौज-मस्ती करने वाली इमोशनल व्यक्ति होगी. अब पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो निर्माताओं ने इस किरदार को बहुत गहराई से लिखा है और काजल के बैकग्राउंड को काफी दुख भरा रखा है, जिसने अपनी मां की गलती के कारण अपने पिता को खो दिया. यह भी बताया जा रहा था कि लीप के बाद मुख्य भूमिका निभाने के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री शिवांगी जोशी से संपर्क किया गया है.

क्या तन्वी हेगड़े अनुपमा की नई लीड होगी

अब, इंडिया फोरम की रिपोर्ट में कहा गया है कि तन्वी हेगड़े राजन शाही की अनुपमा की नई लीड हैं. लीप के बाद तन्वी किंजल की बेटी का किरदार निभाएंगी और कहानी का फोकस उसी पर होगा. कहानी में अभी कई मोड़ आएंगे. बता दें कि तन्वी सोन परी में फ्रूटी के रूप में अपने परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. ये सच है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

अनुपमा के कौन से 2 स्टार्स ने छोड़ा सीरियल

हाल ही में हमने देखा कि सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने वनराज शाह की भूमिका निभाई और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका बाहर जाना फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. बाद में मदालसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया. उन्होंने काव्या का किरदार निभाया था. सुधांशु ने कहा कि अब उनके किरदार में करने को ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए एक्टर ने नए प्रोजेक्ट को तलाशना शुरू कर दिया.

Also Read- Anupama Twist: लीप से पहले खत्म हो जाएगा शाह परिवार का नामो-निशान, क्या आध्या की होगी मौत?

Also Read- Anupama: काव्या ने रूपाली गांगुली को दो-मुंहा कहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दुख होता था जब…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version