Anupama Twist: तोशु ने सीरियल में अनुज की री-एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सेट पर जल्द ही…

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में जबसे लीप आया है, तबसे अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना गायब दिख रहे हैं. अब उनकी एंट्री पर तोशु की भूमिका निभाने वाले मनीष नागदेव ने चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | November 30, 2024 10:12 AM
feature

Anupama Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इन-दिनों चर्चा में है. शो की कहानी दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रही है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में भी इसने टॉप 1 में अपनी जगह बना ली. कुछ महीने पहले शो में लीप आया था. जिसके बाद कई कलाकारों ने सीरियल को अलविदा कहा था. वहीं नए स्टार्स की एंट्री हुई थी. हालांकि जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वह और कोई नहीं बल्कि गौरव खन्ना है. अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव इन-दिनों शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं. फैंस के मन में कई तरह के ख्याल है कि क्या एक्टर ने शो छोड़ दिया है या फिर कहानी में कोई ट्विस्ट आने वाला है. अब तोशु की भूमिका निभाने वाले मनीष नागदेव ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

अनुज की एंट्री पर क्या बोले मनीष नागदेव

मनीष नागदेव ने अनुज की एंट्री को लेकर बात की. उन्होंने जूम संग बात करते हुए कहा, ”जब मैंने अनुपमा में एंट्री ली, तो हर कोई बहुत अच्छा था. सबने मेरी काफी मदद की. ये नंबर वन शो है और रूपाली गांगुली के साथ कौन नहीं काम करना चाहता है. गौरव खन्ना मेरे दोस्त हैं. मैंने पहले भी एक सीरियल में उनके साथ काम किया है. मेरी उसने भी बात हुई थी, तो वह भी खुश थे. उन्होंने मुझे कहा कि तुम आ गए हो काफी अच्छा लग रहा है, तो मैंने भी पूछा कि आप कब आ रहे हो, तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी आता हूं, तब मिलेंगे.”

मनीष नागदेव निभाते हैं तोशु का किरदार

मनीष नागदेव अब राजन शाही की अनुपमा में तोशु की भूमिका निभाते हैं. पहले आशीष मेहरोत्रा ​​ने तोशु का किरदार निभाया था और बाद में गौरव शर्मा ने उनकी जगह ली. गौरव ने शो छोड़ दिया, क्योंकि शो बड़ा लीप ले रहा था और वह बड़ी उम्र वाले रोल नहीं करना चाहते थे. मनीष अब शो में नजर आ रहे हैं और तोशु के रूप में शानदार काम कर रहे हैं. लेटेस्ट कहानी प्रेम और राही के इर्द-गिर्द घूम रही है.

Also Read- Anupama Twist: शिवम खजूरिया ने शो में अनुज की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब वो आएंगे तो…

Anupama Twist: शिवम खजूरिया ने शो में अनुज की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब वो आएंगे तो…
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version