Anupama: अनुपमा ने रचा चक्रव्यूह! अपने ही जाल में फंस जाएगा सोनू, मिलेगा वनराज के बेटे समर को न्याय

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सोनू को रिहा कर दिया गया है क्योंकि उसके खिलाफ कोई ठेस सबूत नहीं था. अनुपमा और अनुज सुरेश राठौड़ को अपने बेटे सोनू की जीत का जश्न मनाते देखते है और वो काफी गुस्सा होते है.

By Divya Keshri | October 27, 2023 7:51 AM
an image

Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था.अनुपमा के रूप में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फैमिली ड्रामा लगातार टीआरपी के मामले में नंबर वन पर रहा है और अपने आगे किसी दूसरे शो को टिकने नहीं दे रहा. कुछ दिनों से समर की मौत वाला ट्रैक शो में चल रहा है और और इसने दर्शकों को कहानी से बांधा हुआ है. कहानी अनुपमा और वनराज के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों अपने बेटे समर को न्याय दिलाना चाहते है और सोनू को सजा. हालांकि सोनू को कैसे सजा दिलाए, इसकी प्लानिंग अनुपमा-देविका और अनुज मिलकर करते है. तीनों ऐसा प्लान बनाते है जिसमें सोनू खुद फंस जाता है. वो गुस्से में आकर खुद कबूल करता है कि उसने ही समर की जान ली है.

वनराज देगा सुरेश को वॉर्निंग

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सोनू को रिहा कर दिया गया है क्योंकि उसके खिलाफ कोई ठेस सबूत नहीं था. अनुपमा और अनुज सुरेश राठौड़ को अपने बेटे सोनू की जीत का जश्न मनाते देखते है और वो काफी गुस्सा होते है. सुरेश पूरे मीडिया के सामने अनुपमा को फेक बताता है. सोनू के जेल से रिहा होने की सच्चाई जानने के बाद वनराज टूट जाता है. वो पाखी, तोशु, अधिक और किंजल को सच के खिलाफ खड़े ना होने के लिए ताना मारता है, जिसकी वजह से वो केस हार गए. वहीं, सुरेश ने अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए वनराज की आलोचना की. वनराज ने सुरेश को वॉर्न किया कि वो दिन दूर नहीं जब उसके बेटे को सजा मिलेगा और वो मुठाई बांटेगा.

पाखी को रोमिल ने कहा बुरा-भला

पाखी और अधिक अपने माता-पिता का साथ ना देने के अपने फैसले को सही ठहराते है. अधिक ने अपने कार्यों को उचित ठहराया, यह समझाते हुए कि अगर उन्होंने गवाही दी होती, तो भी यह मामला जीतने के लिए पर्याप्त नहीं होता. रोमिल उन्हें बुरा-भला कहता है और उन्हें ताना मारता है. रोमिल, पाखी को अपने भाई का साथ देने के लिए फटकार लगाता है. हालांकि बरखा, रोमिल को उनके घर के मामलों में पड़ने से मना करती है. वहीं, अनुपमा बाबू जी के साथ दिल से बातचीत करती है और न्याय के लिए लड़ने के लिए अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त करती है.

Also Read: Anupama: मुश्किल घड़ी में अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम बनेगा ये शख्स, रूपाली गांगुली ने खुद दिया हिंट!

अनुपमा ने रचा चक्रव्यूह

वहीं, किजल और तोशू की सच्चाई सामने आती है कि दोनों परिवार को छोड़कर यूके शिफ्ट हो रहे हैं. इसपर अनुपमा उनसे पूछती है और जब उसे ये पता चलता है तो वो कहती है कि वो जा सकते है. परिवार का कोई सदस्य उन्हें जाने से नहीं रोकेगा. वहीं, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा सोनू से सारी सच्चाई उगलवाती नजर आती है. सोनू पार्टी कर रहा होता है और वहां अनुपमा पहुंच जाती है. वो सोनू को उकसाती है और कहती है कि, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे समर पर तूने गोली चलाई है.’ ये सुनकर सोनू अपनी बंदूक निकाल लेता है और अनुपमा पर तान कर कहता है, ‘ये वही पिस्टल है, जिससे तेरे बेटे को मारा था.’ हालांकि इसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है.

अनुपमा में होगी नयी एंट्री

कहा जा रहा है कि सोनू को उकसा कर अनुपमा सारी सच्चाई बाहर निकलवा लेती है और उसका वीडियो बना लेगी. ठीक वैसे ही जैसे सुरेश ने वनराज के साथ किया था. हालांकि शो में क्या टर्न आता है इसके लिए फैंस को इंतजार करना होगा. वहीं, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने अनुपमा में अनुज कपाड़िया के भाई की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अभिनेता निवेद तिवारी को चुना है. हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अनुपमा की जिंदगी में नया विलेन होगा. हां, आपने सही पढ़ा है! हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है. जो लोग नहीं जानते हैं उनके लिए बता दें कि निवेद तिवारी एक अभिनेता हैं जिन्हें पहले स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया में’ देखा गया था. वह हिंदी फिल्म ‘हादसा’ का भी हिस्सा थे.

Also Read: Anupama: मुश्किल घड़ी में अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम बनेगा ये शख्स, रूपाली गांगुली ने खुद दिया हिंट!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version