रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा हमेशा शहर में चर्चा का विषय बनी रहती है. इस शो को शुरू से ही पसंद किया जा रहा है और यह टीआरपी चार्ट पर अक्सर टॉप में बना रहता है. हालांकि, कुछ हफ्तों से हमने शो को टीआरपी चार्ट पर दूसरे स्थान पर देखा. हाल ही में सीरियल में बड़ा लीप आया और अनुपमा अब अमेरिका में हैं. वह एक रेस्टोरेंट में वेट्रेस के रूप में काम कर रही है और उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसके कई फॉलोअर्स हैं. वह अपने काठियावाड़ी व्यंजनों के लिए जानी जाने वाली जोशी बेन के नाम से लोकप्रिय हैं. अनुज भी छोटी अनु के साथ अमेरिका में है, जिसे अब आध्या कहा जाता है. श्रुति अनुज की जिंदगी में नई लड़की है और उनकी सगाई भी हो चुकी है. श्रुति अनुपमा की कुकिंग की फैन हैं. हाल ही में, हमने देखा कि श्रुति ने अनुपमा को आध्या की पार्टी के लिए खाना बनाने के लिए आमंत्रित किया. वह कुछ खास गुजराती खाना बनाती नजर आईं और आध्या उन्हें देखकर चौंक गईं. वह चाहती थी कि किसी तरह अनुपमा वहां से चली जाए ताकि अनुज उसे न देख सके. अनुपमा पार्टी में नृत्य करती है और आध्या अनुपमा के साथ अपने अतीत को याद करती है. हालांकि बाद में उसे चक्कर आ जाता है, जिसके बाद अनुज अपने बेटी की मदद करता है. इधर अनुपमा चली जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें