Anupama Upcoming Twist: राही की मुसीबत बढ़ाने के लिए शो में होगी नई एंट्री, प्रेम के अतीत का होगा पर्दाफाश
Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के शो अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि खुद को अकेला बताने वाले प्रेम की असली फैमिली सामने आएगी.
By Ashish Lata | November 16, 2024 1:20 PM
Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शो ने हाल ही में लीप लिया, जिसके बाद कहानी अनु और उसकी बेटी राही के इर्द-गिर्द घूम रही है. लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि अंश को “गुजराती सुपरस्टार” नाम के एक टैलेंट हंट प्रोग्राम का पैम्फलेट मिलता है. इस इवेंट को जो भी जीतेगा, उसे प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये और अमेरिका जाने का मौका मिलेगा. शाह हाउस से अंश, माही, परी, इशानी, प्रेम और राही भाग लेने का सोचते हैं.
राही ने अनुपमा को बनाया अपना डांस टीचर
कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब राही अनुपमा के पैर छूती है, उसे अपना डांस टीजर कहती है और आशीर्वाद भी मांगती है. वह बताती है कि उसने अनुपमा से काफी कुछ सीखा है और मानती है कि गुरु के आशीर्वाद के बिना कोई भी सफल नहीं हो सकता. अनुपमा, उसके सम्मान से खुश होकर उसे मोटिवेट करती है.
प्रेम की फैमिली की सच्चाई आएगी सामने
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि “गुजराती सुपरस्टार” कार्यक्रम मल्होत्रा फैमिली की ओर से आयोजित किया जाने वाला है. जल्द ही इस राज से भी पर्दा उठेगा कि यह कोई और नहीं बल्कि प्रेम का अपना परिवार हैं. प्रेम के पिता एक अमीर बिजनेसमैंन हैं. बता दें कि प्रेम ने अनु को बताया है कि उसका कोई परिवार नहीं है और इस दुनिया में अकेला है. इसके अलावा इवेंट के दौरान प्रेम मैनेजर से सीक्रेट में कुछ बात करता है, जिसके बाद राही को उसपर संदेह होता है.