Anupama छोड़ने के बाद वनराज को मिला नया शो, निभाएंगे ये दिलचस्प किरदार

Anupama Sudhanshu Pandey: सीरियल अनुपमा को छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे अब नए अवतार में नजर आने वाले हैं. वह सब टीवी के शो 'वागले की दुनिया' में दिखाई देंगे. जहां वह रॉकी का किरदार निभाएंगे.

By Ashish Lata | March 24, 2025 6:10 PM
an image

Anupama Sudhanshu Pandey: सुधांशु पांडे भले ही अब सीरियल अनुपमा का हिस्सा नहीं है, लेकिन दर्शक उनके बारे में छोटी से छोटी अपडेट जानना पसंद करते हैं. उन्होंने शो में वनराज शाह की भूमिका निभाई थी. हालांकि साल 2024 में एक्टर ने इसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा था कि उनके किरदार में नया जैसा करने को कुछ नहीं रहा है. इसलिए नए प्रोजेक्ट की तलाश कर रहे हैं. अब सुधांशु नए अवतार में फिर से टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.

सुधांशु पांडे नए अवतार में आएंगे नजर

सुधांशु पांडे जल्द ही सब टीवी के ‘वागले की दुनिया’ नाम के शो में नजर आएंगे, जहां वह रॉकी नाम का एक दिलचस्प किरदार निभाएंगे. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एंट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा. रॉकी ऐसा व्यक्ति होगा, जो राजेश में ईर्ष्या जगाएगा. आने वाले ट्रैक में रॉकस्टार रॉकी के कॉन्सर्ट को मिस करने के बाद सखी और अथर्व को निराश होते हुए दिखाया जाएगा. हालांकि, वंदना उन्हें यह बताकर चौंका देती है कि वह रॉकी को व्यक्तिगत रूप से जानती है, क्योंकि वह उसका कॉलेज का दोस्त था. इससे शो में नया ड्रामा जुड़ जाता है.

सुधांशु पांडे की एंट्री शो को करेगी दिलचस्प

शो में रश्मि देसाई को भी अहम भूमिका में दिखाया गया है और अब सुधांशु पांडे के शामिल होने से यह ड्रामा और भी दिलचस्प होने वाला है. उनकी मौजूदगी से सीरियल में नई एनर्जी आने की उम्मीद है, जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी. सुधांशु के फैंस उन्हें अनुपमा के बाद नए टीवी शो में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

सुधांशु पांडे कई बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम

अनुपमा के अलावा, सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड में भी काम किया है. वह ‘राधे’, ‘जर्सी’ और ‘बाईपास रोड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, वह कथित तौर पर करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो द ट्रेटर्स का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version