Anupama में होगी वनराज शाह की वापसी, ये किरदार निभाएगा धांसू रोल, जानें नाम

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में कई उतार चढ़ाव आए. जिसमें लीप के बाद जहां अनु की जिंदगी बदल गई. वहीं अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया. इसके अलावा वनराज शाह के रोल में नजर आने वाले सुधांशु शर्मा भी नजर नहीं आ रहे हैं. अब लगता है कि जल्द ही वनराज के रूप में नए किरदार की एंट्री होगी.

By Ashish Lata | July 18, 2025 5:58 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर “अनुपमा” टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है. सीरियल अपनी कहानी और स्टोरीलाइन से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. टीआरपी चार्ट में भी यह टॉप पर है. राजन शाही के शो में अभिनेता सुधांशु पांडे ने वनराज शाह का किरदार निभाया था. हालांकि लीप के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. तब से वनराज का किरदार गायब है. खबरों की मानें तो निर्माताओं को आखिरकार उनके लिए एक रिप्लेसमेंट मिल गया है.

क्या रोनित रॉय निभाएंगे अनुपमा में वनराज शाह का किरदार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनित रॉय अनुपमा में धमाकेदार एंट्री करेंगे और शो में वनराज शाह का किरदार निभाएंगे. हालांकि न तो मेकर्स की ओर से न ही एक्टर ने इस बात को कंफर्म किया है. मौजूदा ट्रैक के अनुसार, अनु डांस फेस-ऑफ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल भारती के इलाज पर करने की प्लानिंग बना रही हैं. अनुपमा की बेटी राही ने अपनी टीम बना ली है और प्रतियोगिता जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अनुज की वापसी का भी फैंस कर रहे इंतजार

सुधांशु पांडे के अलावा कई और सितारों ने भी शो को अलविदा कह दिया है. अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी भी वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में गौरव ने अपनी एंट्री पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अनुपमा में उनके किरदार पर कोई पूर्ण विराम नहीं लगा है. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में वह अनुज बनकर आए थे और राही और प्रेम की शादी करवाई थी. फैंस इसे देखकर एक्साइटेड हो गए. उन्होंने मेकर्स से जल्द ही वापसी को लेकर गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें- Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ-कियारा, जानें बेबी गर्ल हुई या बॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version