Anupama: अनुज कपाड़िया की री-एंट्री को लेकर शो के राइटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस पर टिप्पणी…

Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो में अनुपमा की स्ट्रगल जर्नी का दिखाया जा रहा है. जहां उसका परिवार उससे बेहद नफरत करता है. इसी बीच सीरियल की राइटर दिव्य निधि ने अनुज कपाड़िया की री एंट्री पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | July 3, 2025 6:55 AM
an image

Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये टॉप पर बनी रहती है. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि कैसे अनु मुंबई में अकेले अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है. हालांकि सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को अनुज यानी गौरव खन्ना की कमी काफी खल रही है. वह उनकी री-एंट्री को लेकर बात कर रहे हैं. अब सीरियल की राइटर दिव्य निधि शर्मा ने इसपर रिएक्ट किया.

सीरियल अनुपमा को लेकर क्या बोली राइटर

दिव्य निधि शर्मा ने द फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए खुलासा किया कि दर्शक अनुपमा की लेटेस्ट स्टोरीलाइन को पसंद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “टेलीविजन शो की उम्र बहुत लंबी होती है. ऐसे दौर आते हैं, जब कहानी को फिर से शुरू किया जाता है. फिल्म 2 घंटे में खत्म हो जाती है, लेकिन टेलीविजन में 2000 एपिसोड होते हैं. उनके पास ऐसे चरण होते हैं, जिनमें हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. कई बार जनता इसे स्वीकार करती है और कई बार नहीं करती. खासकर अनुपमा के लिए, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हमारा दिल सही जगह पर है.”

गौरव खन्ना की री-एंट्री पर क्या बोली राइटर

अनुपमा में गौरव खन्ना की वापसी को लेकर अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर, दिव्य ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैं उस पर टिप्पणी करने के लिए स्वतंत्र नहीं हूं. इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.” दरअसल कई दिनों से ऐसी चर्चा है कि जल्द ही शो में अनुपमा की मदद के लिए उसके अनुज की एंट्री होगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

दर्शकों की ओर से अनुपमा की स्टोरी पसंद नहीं किए जाने पर क्या बोली दिव्य निधि

उन्होंने दर्शकों की निराशा को स्वीकार किया और कहा, “हम हमेशा अच्छी, सशक्त और मनोरंजक कहानियां कहने की कोशिश करते हैं. अगर आज हमारा काम अच्छा नहीं लग रहा है, तो कृपया हमें माफ करें और थोड़ा और धैर्य रखें. हमें पूरा यकीन है कि कुछ दिनों में हम कहानी को फिर से पटरी पर लाएंगे और सभी को यह पसंद आएगी.”

यह भी पढ़ें- Movies Leaving OTT: जुलाई की बाद इन फिल्मों को देखना होगा नामुमकिन, ओटीटी से जल्द हो रही है डिलीट, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version