Anupama: क्या लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा शो में लेंगी एंट्री, इस नाम पर भी हो रही चर्चा

अनुपमा में लीप आने की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अब खबरें आने लगी है कि ये एक्टर या एक्ट्रेस लीप के बाद शो का हिस्सा हो सकते हैं. अब शिवांगी जोशी का भी नाम सामने आ रहा है.

By Divya Keshri | September 26, 2024 2:54 PM
feature

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा को दो मुख्य किरदारों ने अलविदा कह दिया है. वनराज के रोल में दिख रहे सुधांशु पांडे के जाने से फैंस काफी मायूस हो गए. उसके बाद काव्या का रोल प्ले कर रही मदालसा शर्मा ने भी शो को छोड़ दिया. दोनों के जाने से दर्शक खासा नाराज दिखे. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया में खबरें चल रही है शो में 10-15 साल का लीप आएगा और नये कास्ट की एंट्री होगी. इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नायरा यानी शिवांगी जोशी शो का हिस्सा बनेंगी और अहम किरदार निभाते दिखेंगी.

क्या शिवांगी जोशी लेंगी अनुपमा में एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने सात साल तक शो में नायरा की भूमिका निभाया था. उनके किरदार को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को ऐसी खबरें है कि एक्ट्रेस को अनुपमा के लिए अप्रोच किया गया है. मदालसा शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि शो में 10-15 साल का लीप आ रहा है. ऐसे में चर्चा है कि शिवांगी, आध्या का किरदार निभाते दिख सकती हैं. जूम टीवी के यूट्यूब की एक रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें अप्रोच किया गया है. फिलहाल मेकर्स और एक्ट्रेस ने इसपर कुछ कहा नहीं है और ना ही कुछ कंफर्म हुआ है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बता पाएगा.

इस नाम पर भी हो रही सोशल मीडिया पर चर्चा

वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि अनुपमा में लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस कांची सिंह शामिल हो सकती है. उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. तो फिलहाल दर्शकों को सच्चाई जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. वहीं, शो के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि तोशू सारे बा के गहने चुरा लेता है. तोशू बड़ी चालाकी से गहने चुराने का आरोप सागर पर लगा देता है.

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version