Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दो नयी एंट्री होने वाली है. इन दोनों के आने से प्रेम के अतीत से पर्दा हटेगा. शो काफी दिलचस्प होने वाला है. आपको बताते हैं ये दो शख्स कौन है.

By Divya Keshri | January 7, 2025 1:08 PM
feature

Anupama: सीरियल अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में प्रेम और माही की सगाई की तैयारी में हर कोई लगा हुआ है. अंश, प्रेम से माही का दिल तोड़ने के लिए नहीं कहता है. दूसरी तरफ प्रेम के साथ माही अपनी सगाई को लेकर काफी उत्साहित है. राही सगाई वाली रिंग पहनकर देखती है और वह रिंग उसकी अंगुली में फंस जाती है. इस बीच शो में दो नये किरदारों की एंट्री हो जाती है. गिरती टीआरपी के बीच मेकर्स नया ट्विस्ट शो में लेकर आ रहे हैं.

अनुपमा में होगी दो एंट्री

अनुपमा में दो नयी एंट्री होने वाली है. गॉसिप टीवी की माने तो सीरियल में झलक देसाई और राहील आजम एंट्री लेंगे. झलक शो में प्रेम की मां का रोल निभाएगी और राहील, प्रेम के पिता के रोल में दिखेंगे. झलक मुंह बोली शादी, लाडो 2 और साजन घर जैसे शोज में काम कर चुकी है. झलक ने राधाकृष्ण में रुक्मिणी/महारानी रुक्मिणी का रोल प्ले किया था. आखिरी बार वह कर्माधिकारी शनिदेव में नजर आई थी. वहीं, राहील ने हातिम, सीआईडी, मैडम सर, तू आशिकी जैसे शोज में काम कर चुके हैं.

जानें अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही अपनी सगाई को लेकर रोमांचित है. राही उसे तैयार करती है और कहती है आज के बाद से प्रेम हमेशा के लिए उसका हो जाएगा. दूसरी तरफ माही, राही के हाथ पर प्रेम के नाम की मेंहदी लगी देखती है और वह काफी गुस्सा हो जाती है. राही के हाथ का मेहंदी ज्यादा गहरा होता है और ये देख माही बेचैन हो जाती है. वह राही से कहती है उसने जानबूझकर ऐसा किया है. राही अपनी बेगुनाही को समझाने की कोशिश करती है. माही वह नाम हटाने के लिए कहती है. वहीं, बापूजी परिवार में लौटते हैं और उन्हें देखकर हो कोई खुश हो जाता है. परिवार सगाई की रस्में शुरू करने की तैयारी करता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version