Anupamaa: गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली संग तकरार पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने कंधों पर…

Anupamaa फेम एक्टर गौरव खन्ना ने हालिया इंटरव्यू में सीरियल 'अनुपमा' में को-स्टार रुपाली गांगुली के साथ तकरार होने पर बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर शो में किस वजह से दोनों में बहस हो जाया करती थी.

By Sheetal Choubey | April 22, 2025 12:39 PM
an image

Anupamaa: स्टारप्लस के पसंदीदा सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीता है. अनुपमा से एग्जिट के बाद भी फैंस को अपने अनुज का बेसब्री से इंतजार है. बहुत वक्त पहले यह अफवाह थी कि शो के दौरान उनकी अपनी को-स्टार रुपाली गांगुली के साथ तकरार हुई है. हालांकि, अब काफी समय बाद एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि शो में उन दोनों के बीच किस वजह से तर्क होते थे.

रूपाली गांगुली से क्यों होती थी तर्क?

गौरव खन्ना हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने सीरियल ‘अनुपमा’ के बारे में कई बातें की. साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान रूपली गांगुली से बहस होने वाली बात पर कहा, ‘तर्क होते हैं सीन को लेके क्योंकि हर कोई अपने-अपने विचार लेकर आता है और मैं इसका सम्मान करता हूं, क्योंकि वह एक मुख्य एक्टर होने के नाते शो को अपने कंधों पर उठाती हैं. वह ‘अनुपमा’ शो का एक जाना माना चेहरा हैं. इसलिए अगर मैं जोर देता हूं कि सीन मेरे हिसाब से किए जाएं, तो यह गलत होगा और मैंने ऐसा कभी नहीं किया. विवाद होते थे कि इसको ऐसे कर लेते हैं, वो बोलेंगे ऐसे कर लेते हैं.’

गौरव खन्ना की खतरों के खिलाड़ी 15 में एंट्री?

गौरव खन्ना ने Pinkvilla को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा बनने पर खुलासा किया है. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किया गया है? तो इसपर एक्टर ने अपने जवाब में कहा, ‘ये सच है.’ इसके बाद जब आगे एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्होंने ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है? तो इसका जवाब देते हुए गौरव खन्ना ने कहा, ‘चियर्स. हो सकता है कि ये सच भी ना हो.’ अब एक्टर के इस जवाब से एक बात तो साफ है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच जरूर किया गया है. हालांकि, उन्होंने शो में शामिल होने वाली बात को कंफर्म नहीं किया है.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 की सफलता से गदगद हुए आर. माधवन, निर्देशक की तारीफ में बोले- सबसे ईमानदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version