Anupamaa की किंजल ने डीप नेक लहंगे में दिखाया जलवा, निधि शाह की अदाओं पर दिल हार बैठे हैं फैंस

सीरियल 'अनुपमा' की निधि शाह ने लेटेस्ट तसवीर शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया है. एक्ट्रेस पिंक आउटफिट में कमाल लग रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 2:25 PM
an image

Nidhi shah photos: छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में छाया हुआ है. शो में अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभाती है और उनकी बड़ी बहू किंजल का किरदार निधि शाह प्ले कर रहे हैं. निधि ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें वो पिंक लहंगे में दिख रही है. एक्ट्रेस की तसवीरों पर लाइक्स एंड कमेंट्स की बरसात हो रही है.

निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट की है. पिंक लहंगे में निधि दिलकश पोज दे रही है. डीप नेक ब्लाउज और स्कर्ट पहने एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज दे रही है. उन्होंने स्टाइलिश तरीके से चुन्नी भी ले रखा है. निधि के ब्लाउज में हेवी वर्क भी किया हुआ है. ड्रेस से मैच करता हुआ एक्ट्रेस ने नेकलेस पहना है और बालों को ओपन रखा है.

https://www.instagram.com/nidz_20/p/CYgC3oMvRWT/

निधि शाह की फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा की बहू आज का जवाब नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब किसपर बिजली गिराओगी आप. एक और यूजर ने लिखा, मैम आप बहुत खूबसूरत हो. एक और यूजर ने लिखा, अनुपमा में आप मेरी फेवरेट है. निधि शाह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो हर ड्रेस में है. अनुपमा से निधि को अलग पहचान मिल गई है और आज फैंस उन्हें किंजल के नाम से ही जानते है. एक्ट्रेस ने बिकिनी टॉप में भी अपनी तसवीरें शेयर किया था, जिसपर लाखों लाइक्स आए थे.

Also Read: Anupamaa: कपाड़िया बिजनेस का नया मालिक बनेगा वनराज? मालविका के पति की होगी इंट्री, जानें 3 बड़े ट्विस्ट

अनुपमा में निधि शाह अपनी सास अनुपमा का हर कदम पर साथ निभाती है. निधि उन्हें समझाती है और हर फैसले पर साथ देती है. अपनी मां राखी दवे के खिलाफ जाकर किंजल ने अनुपमा को सपोर्ट किया था. इसके अलावा वो पारितोष को भी समझाती रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version