Anupamaa: मनीष गोयल ने रुपाली गांगुली संग तकरार की खबरों पर लगया ब्रेक, वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब

Anupamaa के सेट पर रूपाली गांगुली और मनीष गोयल के बीच अनबन की खबरों पर विराम लगाते हुए मनीष ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. ऐसे में जानें दोनों के रिश्ते की सच्चाई.

By Sheetal Choubey | May 20, 2025 4:30 PM
an image

Anupamaa फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और मनीष गोयल के बीच तनाव की अफवाहों ने फैंस को परेशान कर दिया था. सोशल मीडिया पर काफी वक्त से उन दोनों के बीच तकरार की खबरों ने मनीष के शो छोड़ने की योजना को रफ्तार दी थी. अब इसपर एक्टर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, मनीष ने इंस्टाग्राम पर अनुपमा के सेट से एक दिल को छू लेने वाले बीटीएस वीडियो साझा कर लंबे वक्तस से उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

यहां देखें वीडियो-

मनीष का ट्रोलर्स को जवाब

मनीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुपमा के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो साझा किया, जिसमें वह और रूपाली गांगुली मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री, हंसी-मजाक और आपसी गर्मजोशी ने यह साबित कर दिया कि उनके बीच किसी तरह की अनबन नहीं है. इस वीडियो के कैप्शन में मनीष ने लिखा, “सभी ट्रोलर्स के लिए”, जो इन अफवाहों पर उनका करारा जवाब था.

वीडियो वायरल होते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं. एक यूजर ने लिखा, “अंत भला तो सब भला”, तो वहीं एक अन्य ने कहा, “वे कितने खुश लग रहे हैं – यही सबूत काफी है.”

‘मैं रूपाली को तब से जानता…’

इससे पहले इंडिया फोरम से बात करते हुए मनीष ने रुपाली संग लड़ाई पर कहा था, “हा हा हा, बिल्कुल नहीं… मैं रूपाली को तब से जानता हूं जब से मैं मुंबई आया हूं और यह चौथी बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. आमतौर पर चिंगारी के बिना आग नहीं होती, लेकिन इस मामले में न चिंगारी है न आग. ये सब झूठी बातें हैं.”

इस स्पष्टीकरण और प्यारे वीडियो ने फैंस को राहत दी है कि उनके पसंदीदा कलाकारों के बीच सब कुछ ठीक है और शो अनुपमा की टीम पहले की तरह ही मजबूत और एकजुट है.

यह भी पढ़े: Rj Mahvash ने युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेंटल हेल्थ पर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version