Home Badi Khabar Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा ने अनुज के लिए छोड़ा वनराज का घर, शाह परिवार को लगेगा जबरदस्त झटका, देखें VIDEO

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा ने अनुज के लिए छोड़ा वनराज का घर, शाह परिवार को लगेगा जबरदस्त झटका, देखें VIDEO

0
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा ने अनुज के लिए छोड़ा वनराज का घर, शाह परिवार को लगेगा जबरदस्त झटका, देखें VIDEO

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ के एपिसोड्स काफी मजेदार और दिलचस्प हो गए है. शो में जबसे अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना की एंट्री हुई है, तबसे फैंस अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी को खूब फैंस पसंद कर रहे हैं. अब इसमें एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब अनुपमा जल्द ही शाह परिवार का घर छोड़ देगी. हाल ही में शो का नया प्रोमो मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया है. जिसमें देखने अनुपमा वनराज का साथ छोड़ने का फैंसला लेगी और खुशी-खुशी अनुज के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रण लेगी. फैंस यह एपिसोड देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=teAgFHmFktg

दरअसल शो में गरबा वाले दिन भी अनुज और अनुपमा ने साथ डांस किया था, जिसके बाद से दोनों की नजदिकियां घर वालों को खटकती है. वह उनके और अनुज की दोस्ती पर सवाल खड़ा करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि बा, वनराज और पड़ोस की औरतों ने भी अनुपमा का नाम अनुज से जोड़ना भी शुरू कर दिया है.

जिसके बाद अनुपमा आगे बढ़कर शाह हाउस छोड़ने का फैसला लेगी. शो के नए प्रोमो में अनुपमा को घर छोड़ते हुए दहलीज लांघते हुए देख सकते हैं. वीडियो में अनुपमा हाथ में सूटकेस थामे घर से निकल रही हैं. अनुपमा कह रही हैं कि इस घर में 26 साल रही हूं, पर मेरा ही परिवार आज मेरी वजह से खुश नहीं है.

प्रोमो में अनुपमा कहती हैं कि परिवार से मुझे तानों के अलावा आखिर क्या मिला है? वे कहती हैं, मेरा तलाक लेना, डांस सिखाना, नौकरी करना, अनुज के साथ दोस्ती करना, कदम-कदम में मुझे यहां मिला तो क्या मिला? तानें…अब और सहन नहीं होता. जिसके बाद वह घर से चली जाती है.

Also Read: IndVsPak मैच में उर्वशी रौतेला को देख फैंस का चकराया सिर, ऋषभ पंत से फ‍िर बढ़ रही हैं नजदीक‍ियां!

Posted By Ashish Lata

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version