Home Badi Khabar PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, विपक्षी नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, विपक्षी नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

0
PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, विपक्षी नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

वाराणसी में पीएम की जनसभा की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम के सख्त आदेश को लेकर वाराणसी कमिश्नररेट पुलिस ने विपक्ष के 100 से ज्यादा नेताओं को नोटिस थमाया है. वहीं सपा, कांग्रेस और आप के नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. पीएम मोदी आज वाराणसी में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी के बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात से ही कई नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया है. वहीं पीएम मोदी के विजिट के दौरान किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नही करने की चेतावनी दी है.

वाराणसी पुलिस ने सपा, आम आदमी और कांग्रेस के नेताओ को घर पर ही नजर बन्द किया है. पुलिस ने 125 लोगो को 149 की नोटिस विपक्ष के नेताओ को जारी किया है. कमिश्नरेट में 70 लोग ग्रामीण क्षेत्र में 55 लोगो को नोटिस जारी किया है. विपक्ष के नेताओ और कार्यकर्ताओं को नोटिस देने से आक्रोश है। सपा के बड़े नेताओं के घर पर पुलिस का पहरा है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी बड़े नेताओं को फोन कर के किसी भी प्रकार का विरोध कार्यक्रम न करने का निर्देश दिया है. वाराणसी जिला प्रशासन ने विपक्ष के नेताओ को सख्त हिदायत दी है कि 25 तारीख को घर में ही रहे. बाहर निकलते कोई भी कार्यक्रम करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Varanasi: रैली में दो लाख की भीड़, 5200 करोड़ की सौगात, लोकार्पण के बहाने पीएम मोदी की नजर पूर्वांचल वोटरों पर

रिपोर्ट : विपिन कुमार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version