Anupamaa Upcoming Twist: मालविका की इंट्री हुई शाह परिवार में, अनुपमा के सामने खुला अक्षय का राज

शो अनुपमा में मालविका की शाह परिवार में इंट्री होने वाली है. वहीं, अनुज, अनुपमा को अक्षय के बारे में बताता है, जिसे सिर्फ मालविका के पैसों से प्यार होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 9:54 AM
an image

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. मालविका, अनुज की बातों पर काफी ज्यादा अपसेट हो जाती है और घर छोड़कर चली जाती है. इधर, उसके जाते ही अनुज बहुत परेशान हो जाता है और अनुपमा के साथ खोजने निकल जाता है.

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज मालविका की तलाश करते है. अनुज कहता है कि मालविका बचपन से ही जिद्दी है और उनके माता-पिता के निधन के बाद वो काफी बदल गई है. अनुपमा अनुज से कहती है कि अतीत में जो कुछ भी किया गया है, उसके लिए खुद पर आरोप न लगाए. अनुज को पछतावा होता है और कहता है कि मालविका अपने जीवन में अकेली है.

इधर वनराज एक बार फिर से काव्या को तलाक देने के लिए कहता है. हालांकि काव्या उससे पूछती है कि उसे किस तरह की पत्नी चाहिए और वो वैसे ही बननी की कोशिश करती है. इसके बदले वनराज काव्या को तलाक देकर उस पर एहसान करने के लिए कहता है. काव्या वनराज के साथ रहने पर अड़ जाती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की तारीफ करने पर मालविका अपने भाई अनुज पर हुई नाराज, गुस्से में उठाया बड़ा कदम

इधर जैसे ही वनराज घर से निकलने वाला होता है, तभी वहां मालविका आ जाती है. वो उनके घर में रहने की इजाजत मांगती है. ये सुनकर काव्या सहित सारे घरवाले काफी शॉक्ड हो जाते है. इधर अनुपमा अनुज से अक्षय के बारे में पूछती है. अनुज ने अनुपमा को अक्षय और मालविका की प्रेम कहानी के बारे में बताया. उसने उसे बताया कि अक्षय को सिर्फ मालविका के पैसों से प्यार था.

अनुज, अनुपमा को बताता है कि अक्षय की वजह से मालविका ने उनसे दूरी बना ली थी. अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा के बनाए गए पैन केक की तारीफ करता है और ये मालविका का पसन्द नहीं आता. वो गुस्से में बिना बताए किसी को घर छोड़कर निकल जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version