Anushka Sharma Birthday: क्या आप जानते हैं अनुष्का शर्मा एक आर्मी किड हैं? वह कर्नल अजय कुमार शर्मा की बेटी हैं, जो एक सेना अधिकारी हैं. एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. आज उनका 37वां जन्मदिन है, इस खास मौके पर ओटीटी पर जरूर उनकी सुपरहिट फिल्मों को आप एंजॉय कर सकते है.
रब ने बना दी जोड़ी
यशराज बैनर्स की इस फिल्म से अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर की थी. मूवी एक साधारण आदमी सुरिंदर की कहानी है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
दिल धड़कने दो
दिल धड़कने दो में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की जोड़ी धमाल मचाती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. कहानी की बात करें तो कमल और नीलम अपने परिवार और दोस्तों को एक क्रूज पर इनवाइट करते हैं. हालांकि जर्नी के दौरान वो जिंदगी के कई सबक सीखते हैं.
Also Read- Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा
सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये मूवी एक मिडिल क्लास के पहलवान सुल्तान अली खान की कहानी है, जो खेल छोड़ देता है. वर्षों बाद, वह अपने करियर को पुनर्जीवित करने के लिए निकलता है.
परी
सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म परी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. कहानी इफ्रिट और औलाधचक्र के इर्द-गिर्द घूमती है.
NH10
ये फिल्म मीरा और अर्जुन की कहानी है, जो एक शक्तिशाली गैंगस्टर, सतबीर द्वारा की गई ऑनर किलिंग के गवाह हैं. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
लेडीज वर्सेज रिकी बहल
ये फिल्म एक धोखेबाज की कहानी है, जो महिलाओं से प्यार करने का नाटक करता है और उनके पैसे लेकर उन्हें बेवकूफ बनाता है. अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
पीके
आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगा. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में