लंदन शिफ्ट होने की अफवाह के बीच Anushka Sharma लौटीं मुंबई, फैंस ने कहा ‘पैसे कमाने वापस…’
Anushka Sharma बेटे अकाय के जन्म के बाद अपने पति विराट कोहली और बेटी वमिका के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं. अब आज सुबह एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. उनके अचानक प्रेजेंस से फैंस अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
By Sheetal Choubey | September 4, 2024 10:00 PM
Anushka Sharma बुधवार को लंदन से लौटकर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. बता दें कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के बाद से ही अपनी बेटी वामिका और पति विराट कोहली के साथ लंदन में थीं. इस बीच कई अफवाहें भी उड़ी कि एक्ट्रेस हमेशा-हमेशा के लिए लंदन में बस चुकी हैं. अब एक्ट्रेस अकेले ही मुंबई लौट आई हैं. जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रहे हैं कि एक्ट्रेस किसी ब्रांड के मीट एंड ग्रीट इवेंट के लिए भारत आई हैं.
अनुष्का शर्मा का एयरपोर्ट लुक
अनुष्का शर्मा बुधवार की सुबह मुंबई पहुंची. यहां वह ट्राउजर, टी-शर्ट और जैकेट के साथ ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. उन्होंने सनग्लासेज भी लगा रखे थे. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर पैप्स की तरफ मुस्कुराया और पोज किया, फिर वह अपनी कार से निकल गईं. एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अकेले सप्त हुई, जिसका मतलब वह काफी कम समय के लिए भारत लौटी हैं. बता दें कि उनका इवेंट 6 सितंबर को है.
अनुष्का शर्मा की तस्वीरों पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अनुष्का शर्मा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई हैं. यूजर्स उनकी अचानक प्रेजेंस से हैरान और खुश दोनों हैं. जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि पैसे कमाने के लिए वह भारत लौटीं हैं. तो वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि उनकी क्वीन वापस आ गई हैं.
अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस जल्द ही क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. हालांकि, कब इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.