AR Rahman संग लिंक-अप की अफवाहों पर मोहिनी डे ने दी सफाई, कहा- ये बकवास…

मोहिनी डे ने ए आर रहमान संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन अफवाहों को बकवास बताते हुए अपनी प्राइवेसी की मांग की है.

By Sahil Sharma | November 23, 2024 10:30 AM
an image

AR Rahman: हाल ही में ए आर रहमान और मोहिनी डे के बीच अफेयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लेकिन मोहिनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और इसे पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा, “मैं इस बकवास में दिलचस्पी नहीं रखती. मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें.”

इंस्टाग्राम पोस्ट में दिया करारा जवाब


मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे भारी संख्या में इंटरव्यू रिक्वेस्ट मिल रही हैं, लेकिन मैं इन अफवाहों पर अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहती. मैंने सभी रिक्वेस्ट को मना कर दिया है.” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई और अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया.

तलाक का संयोग या कुछ और?


मोहिनी डे ने हाल ही में अपने पति मार्क से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी, जबकि उसी समय ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबरें भी आई थीं. इस पर लोग कयास लगाने लगे कि दोनों घटनाओं के बीच कोई कनैक्शन  है. लेकिन मोहिनी ने बताया किया कि यह केवल एक कॉइंसिडेंस है और इनकी पर्सनल लाइफ अलग-अलग है.

रहमान के वकील का बयान


ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक पर उनके वकील वंदना शाह ने भी एक बयान जारी कर साफ किया कि तलाक का कारण तनाव और इमोशनल स्ट्रेस था. उन्होंने यह भी कहा कि मोहिनी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

फैंस को दिया संदेश


मोहिनी ने अपने पोस्ट के जरिए यह साफ किया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती हैं और किसी भी तरह की गॉसिप में उलझना नहीं चाहतीं. उन्होंने फैंस और मीडिया से अपील की कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.

Also read:Mohini Dey: कौन हैं मोहिनी डे, जिनका AR Rahman संग जुड़ रहा नाम

Also read:AR Rahman Divorce: एआर रहमान संग निकाह के 29 साल बाद क्यों पत्नी सायरा बानो ने तोड़ा रिश्ता, प्रेस नोट में किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version