Arbaaz Khan Wedding: 56 साल की उम्र में अरबाज खान ने की दूसरी शादी, शूरा खान से किया निकाह, रवीना ने दी बधाई

अरबाज खान ने पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ की थी. मलाइका के साथ अरबाज का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. 1998 में अरबाज ने मलाइका के साथ शाद की थी. हालांकि दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया.

By ArbindKumar Mishra | December 24, 2023 10:15 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया. इधर दोनों कपल को नये सफर की शुरुआत करने पर लगातार बधाईयां मिल रही हैं.

रवीना टंडन ने अरबाज खान को निकाह की बधाई दी

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने मित्र अरबाज खान को शादी की बधाई दी. रवीना ने अरबाज के साथ डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, मुबारक मुबारक मुबारक!!! मेरे प्रिय शूरा खान और अरबाज खान ! उन्होंने आगे लिखा, अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! मिसेज एंड मिस्टर शूरा अरबाज खान!

बहन अर्पिता के घर पर हुईं रस्में

अरबाज खान और शूरा की शादी की सभी रस्में बहन अर्पिता के घर पर हुईं. शाम से करीबी लोग शादी में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे थे. भाईजान अभिनेता सलमान खान भी अरबाज खान की शादी में शामिल होने के लिए अपनी बहन अर्पिता के घर पर पहुंचे.

मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी पहली शादी

मालूम हो अरबाज खान ने पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ की थी. मलाइका के साथ अरबाज का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. 1998 में अरबाज ने मलाइका के साथ शाद की थी. हालांकि दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version