IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लाइव परफॉर्म करेंगे अरिजीत सिंह, फैंस बोले- एक शानदार सिंगर की एंट्री…

IPL के ट्विटर पेज पर एक यूजर ने लिखा, "रॉक एंड रोल के लिए तैयार हो जाओ! सबसे बड़े क्रिकेट उत्सव का जश्न मनाने के लिए, अरिजीत सिंह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम - नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन करेंगे."

By Budhmani Minj | March 30, 2023 3:52 PM
an image

इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का उद्घाटन समारोह बेहद शानदार होनेवाला है. सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. आईपीएल की सोशल मीडिया टीम ने घोषणा की कि अरिजीत सिंह उद्घाटन समारोह में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. इस खबर ने फैंस को एक्साइटिड कर दिया है.

IPL 2023 के उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्म करेंगे अरिजीत

आईपीएल के ट्विटर पेज पर एक यूजर ने लिखा, “रॉक एंड रोल के लिए तैयार हो जाओ! सबसे बड़े क्रिकेट उत्सव का जश्न मनाने के लिए, अरिजीत सिंह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम – नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन करेंगे.” इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. एक और यूजर ने लिखा, अब मजा आयेगा ना भिड़ू. एक यूजर ने लिखा, आईपीएल में एक शानदार सिंगर की एंट्री.


31 मार्च को होगा उद्घाटन समारोह

बता दें कि उद्घाटन समारोह 31 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को हैवीवेट चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाली है. टी20 क्रिकेट महाकुंभ 12 जगहों पर खेला जाएगा, जिसमें पहला मैच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में इसी जगह पर खेला जाएगा. कुल 12 स्थानों में – मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद , बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी (रॉयल्स का दूसरा घर) और धर्मशाला (किंग्स का दूसरा घर) आईपीएल 2023 मैचों की मेजबानी करेंगे.

Also Read: मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 के ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, इस दिन प्रसारित होगा ग्रैंड फिनाले
देश के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं अरिजीत

अरिजीत सिंह जानेमाने भारतीय सिंगर हैं. उन्होंने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं और खुद को बॉलीवुड के प्रमुख बैकग्राउंड सिंगर्स में से एक के तौर पर स्थापित किया है. अरिजीत ने अपना करियर तब शुरू किया जब उन्होंने 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लिया लेकिन 2013 में “तुम ही हो” और “चाहूँ मैं या ना” की रिलीज़ के बाद उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई. उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे महान गायकों में से एक माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version