मलाइका अरोड़ा संग इस वजह से क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो पाये अर्जुन कपूर, खुद किया खुलासा

सोमवार को अर्जुन कपूर ने मलाइका द्वारा क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. किसी से कॉल पर बात करते समय उन्होंने क्रिसमस-थीम वाले हेडबैंड के साथ तस्वीर खिंचवाई. वह अपने बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं.

By Budhmani Minj | December 26, 2022 4:23 PM
an image

मलाइका अरोड़ा ने अपने घर पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दौरान वो अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को मिस किया. अब अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि वह जश्न में शामिल क्यों नहीं हो सके. अर्जुन ने कहा कि वह ठीक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को यह आश्वस्त किया कि यह कोविड-19 नहीं है.

सोमवार को अर्जुन कपूर ने मलाइका द्वारा क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. किसी से कॉल पर बात करते समय उन्होंने क्रिसमस-थीम वाले हेडबैंड के साथ तस्वीर खिंचवाई. वह अपने बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, “इस छुट्टियों के मौसम में अस्वस्थ… (चिंता न करें यह COVID नहीं है).”

रविवार को मलाइका ने अपनी मां के घर से कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “मेरी क्रिसमस…हमने अर्जुन कपूर को बहुत मिस किया.” मलाइका ने अपने कैप्शन में हैशटैग ‘क्रिसमस फोटो डंप’ के साथ-साथ एक दिल, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज और अन्य इमोजी का इस्तेमाल किया.

मलाइका ने इस मौके पर ब्लैक हील्स के साथ ब्लैक एंड वाइट कोऑर्डिनेट स्कर्ट पहनी थी. तस्वीरों में उन्होंने मां जॉयस पॉलीकार्प के साथ पोज दिया, जिन्होंने साड़ी पहनी थी. उनके साथ मलाइका की बहन-अभिनेत्री अमृता अरोड़ा भी एक काले रंग की पोशाक में शामिल हुईं. सभी ने घर में क्रिसमस ट्री के सामने पोज दिया.

अर्जुन कपूर की आनेवाली फिल्म कुट्टे है. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अर्जुन एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा ने मूविंग इन विद मलाइका से ओटीटी डेब्यू से किया है. वो लगातार इस शो में कई खुलासे कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version