Armaan Malik ने पहली पत्नी पायल संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके फैसले का सपोर्ट…
Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में जबसे अरमान मलिक ने एंट्री की है, तबसे उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है. जहां पायल ने बीते दिनों कहा था कि वह अरमान को तलाक देंगी. अब यूट्यूबर ने इसपर रिएक्ट किया है.
By Ashish Lata | July 30, 2024 2:17 PM
Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का गेम हर दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. जहां सारे कंटेस्टेंट जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसी बीच अरमान मलिक फिर से अपनी दोनों पत्नियों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां मीडिया घर के अंदर आई थी और उनसे कई तीखे सवाल पूछे थे. एक पत्रकार ने तो कृतिका को यहां तक कह दिया था कि डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है… आपने अपनी बहन जैसी दोस्त के पति से ही शादी कर ली. वहीं घर के बाहर पायल को लगातार धमकियां मिल रही है. उन्हें अरमान संग शादी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद पायल ने गुस्से में कह दिया था कि वो अपने पति से तलाक लेंगी.
पायल की तलाक वाली बातों पर अरमान मलिक का रिएक्शन आया सामने
अब घर में आई मीडिया ने अरमान मलिक को पायल की तलाक वाली बात बता दी. जिसपर यूट्यूबर ने कहा, ”यह उनकी पसंद है. अगर वह तलाक चाहती है, तो मैं उनके फैसले का सपोर्ट करूंगा, लेकिन हम बाहर आने के बाद चीजों का पता लगाएंगे. हम तीनों के बीच का बंधन बहुत मजबूत है. भले ही भगवान नीचे आ जाएं, वह हमें अलग नहीं कर सकते.” अरमान और पायल ने 2011 में शादी की और एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम चिरायु मलिक है. 2018 में, अरमान मलिक ने कृतिका से शादी की, जो शुरू में पायल की सबसे अच्छी दोस्त थी. हाल ही में कृतिका मां बनी है और उनके बेटे का नाम जैद है.
अरमान मलिक के रिएक्शन को सुनकर अब एक व्लॉग में पायल ने भी अपनी तलाक की बातों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, “मैं पॉजिटिविटी के साथ वापस आई हूं. चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी. आपका प्यार और सपोर्ट हमारे साथ रहेगा. एक सीमा के बाद नेगेटिविटी भी बंद हो जाएगी. जब लोग हमारे खुशहाल परिवार को देखेंगे तो चीजें ठीक हो जाएंगी. मैं इसके बारे में निश्चित हूं. पहले भी हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन सब कुछ बेहतर हो गया. इस बार भी सब कुछ ठीक रहेगा. मैं जानती हूं कि आप लोग हमें कभी प्यार करना बंद नहीं करेंगे.”