Armaan Malik 5वीं बार बनेंगे पिता, कृतिका मलिक ने अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी, ऐसा था पायल का रिएक्शन
Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है. अब उनके घर पर बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां गोलू ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. जिससे पूरा मलिक परिवार खुशी से झूम उठा.
By Ashish Lata | May 19, 2025 3:51 PM
Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने कार्यकाल के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. तीनों यूट्यूब पर डेली व्लॉगिंग करते हैं. जिसमें अपने डे टूडे लाइफ की डिटेल्स शेयर करते रहते हैं. उनके चार बच्चें है, जिनकी एक्टिविटी वह दुनिया वालों के सामने दिखाते हैं. अब मलिक परिवार में बड़ी खुशी आई है. जी हां कृतिका दूसरी बार मां बनने के लिए तैयार है.
दूसरी बार मां बनने वाली है कृतिका मलिक
दरअसल अपने लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका मलिक ने खुलासा किया कि उन्हें लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट है. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया, जिसमें पॉजिटिव दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि मैं फिर से मां बनने वाली हूं. कई लोग मुझसे पूछते थे कि जैद का भाई-बहन आखिर कब आएगा. फाइनली अब वह आने वाला है. यह न्यूज उन्होंने अपने केयर टेकर लक्ष्य संग शेयर किया. लक्ष्य जैसे ही घरवालों को बताने वाली थी. कृतिका ने उसे रोका और कहा कि सबको बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो.
कृतिका ने पायल को ऐसे दी खुशखबरी
जैसे ही लक्ष्य ने प्रेग्नेंसी की बात शेयर की. पायल ने उसे डांट लगाई और कहा कि अभी तेरी शादी भी नहीं हुई है. हालांकि अरमान ने उसका सपोर्ट किया और कहा कि वह मैच्योर है और अपनी लाइफ का फैसला कर सकती है. हालांकि बाद में ऑफिस में कृतिका ने पायल को प्रेग्नेंसी किट दी. इसे देखने के बाद पायल खुश हो गई और गाने लगी, मेरे घर नए मेहमान आ रहे हैं. फिर उसने पूछा कि ट्विन्स हैं या सिंगल. इसपर गोलू ने कहा कि मैंने आईवीएफ नहीं करवाया है. हालांकि क्या कृतिका सचमें मां बनने वाली है या नहीं, इसपर फैंस शक कर रहे हैं और इसे प्रैंक बता रहे हैं.